Search This Blog

Sunday, 18 September 2016

माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों चुना

गुरु जी ने शिष्य से पूंछा -माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों  चुना ? कारण सहित बताओ ।
शिष्य -
1-भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे इसलिए कपडे धोने का कोई लफढ़ा ही नहीं था ।
2-माथे पर चांद विद्यमान है ,लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही।
3-जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी , पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं ।
4-कंद मूल फल जो भगवान शिव खाऐगै वही हम खाऐगे अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही।
5-न सास न ननद मतलब कोई लडाई झगड़े का डर नहीं ।
गुरु जी सदमें में हैं ।
Har Har Mahadev 🍁🙏



संता :-- कौन सी कास्ट ( जाति ) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं ? 😴😴
बंता :-- बनिए ……! 😄
संता :-- वो कैसे..?..
बंता :--हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक "बनिए"! 😊😊देशभक्त "बनिए" ! समझदार "बनिए"!😀😊 इमानदार "बनिए"! सच्चे "बनिए"! पढेलिखे "बनिए"! सामाजिक "बनिए"! व्यवहारिक "बनिए"!😆😆 शाकाहारी "बनिए"! सात्विक "बनिए"! धार्मिक "बनिए"! बनिए !!!😄😃😀😊☺😘😗😙

No comments:

Post a Comment