Search This Blog

Thursday 12 July 2018

दुध की मलाई

शिक्षा विभाग बन
बच्चों के लिए ढाबा

दुध दिया है सरकार नें
गर्म किया है अध्यापकों नें
और पीया है बच्चों नें
तो बताओ मलाई कोन खायेगा
यही तो उलझन है अभी तक
जो सुलझेगी नहीं
हर व्यक्ति सवाल कर रहा है
काश ये होता की
सरकार वहीं से दुध भेजती
और अपने अलग से आदमी भेजती
जो पिलाकर चले जाते
और मलाई जो बचती
वह सरकार को जमा करवा देते
यही तो विडम्बना है सरकारी महकमों की
कोई भी योजना लानें से पहले
कुछ भी विचार नहीं करती
अध्यापक क्या करेंगे बेचारे
दो पीरियड तो दुध में पुरे हो जायेंगे
एक दुध लानें में व दुसरा दुध पिलानें में
फिर पढ़ाई कहां से करवायेंगें
फिर आगे से आवाज आएगी
हमें रिजल्ट अच्छा चाहिये
क्या यही है हमारी शिक्षा प्रणाली
खाना तो चलता ही था
और दुध भी चालु हो गया
फिर और कोई सरकार आएगी तो
नाश्ता व चाय भी चालु करवाएगी
क्यों ना बच्चों की सोने की व्यवस्था भी
वहीं करा दी जाये
और अध्यापकों के खाने क़ि भी वहीं
सरकार को कुछ करना ही था तो
सरकारी यूनिफॉर्म बनवाते
और बच्चों को पहनाते
या स्कूल में और सुविधाएँ करवाते
दुध से क्या होगा
बच्चों का कोनसा विकास होगा
अभी तो शुरुआत है
अभी तो छिपकलियां गिरना बाकी है
कोकरोज गिरना बाक़ी है
फिर बच्चों का बीमार होना बाक़ी है
फिर जाँच समिति गठित कर दी जायेगी
सब विद्यालयों में हड़कम्प मच जायेगा
पुरा महकमा एक हो जायेगा
फिर दुध वालों की खैर नहीं और
अध्यापकों की खैर नहीं
क्या यही है अपनी शिक्षा प्रणाली
क्यों स्कूलों को बर्बाद करते हो
क्यों पढ़नें का समय छीनते हो
क्यों स्कूलों को ढाबे बनाते हो
क्या यही थी बी एड
और एस टी सी , की डिग्रियां
जो सबको रसोइये बनाकर रख दी
जो थी ज्ञान की पाठशाला
उसे क्यों पकवान शाळा बनाकर रख दी
जब नहीं आएगा दुध तो
मलाई कहां से आएगी
और मलाई नहीं आएगी तो
मलाई खानें का मौका कहां से आएगा
और जब ना होगा बांस
तो बांसुरी फिर कहां से बजेगी ,,,,,

*दुध   पिलाकर    सभी   बच्चों    का !*
*ध्यान   शिक्षा   से   क्यों हटाते   हो !!*
*जो  काम  था  सबके  घर  पर   होना !*
*वो   स्कूल   में   क्यों  करवाते   हो !!*
*जो समय  था पढ़नें और  पढानें  का !*
*उसे खानें पीनें में ही क्यों गंवाते हो !!*

क्या यही है हमारे सबसे बड़े लोकतन्त्र की शिक्षा प्रणाली,