Search This Blog

Wednesday 24 May 2017

जिलानुसार राजस्थान की नदियां

१) अजमेर – साबरमती, सरस्वती, खारी, ड़ाई, बनास
२) अलवर – साबी, रुपाढेल, काली, गौरी, सोटा
३) बाँसबाड़ा – माही, अन्नास, चैणी
४) बाड़मेर – लूनी, सूंकड़ी
५) भरतपुर – चम्बल, बराह, बाणगंगा, गंभीरी, पार्वती
६) भीलवाडा – बनास, कोठारी, बेडच, मेनाली, मानसी, खारी
७) बीकानेर – कोई नदी नही
८) बूंदी – कुराल
९) चुरु – कोई नदी नही
१०) धौलपुर – चंबल
११) डूंगरपुर – सोम, माही, सोनी
१२) श्रीगंगानगर – धग्धर
१३) जयपुर – बाणगंगा, बांड़ी, ढूंढ, मोरेल, साबी, सोटा, डाई, सखा, मासी
१४) जैसलमेर – काकनेय, चांघण, लाठी, धऊआ, धोगड़ी
१५) जालौर – लूनी, बांड़ी, जवाई, सूकड़ी
१६) झालावाड़ – काली सिन्ध, पर्वती, छौटी काली सिंध, निवाज
१७) झुंझुनू – काटली
१८) जोधपुर – लूनी, माठड़ी, जोजरी
१९) कोटा – चम्बल, काली सिंध, पार्वती, आऊ निवाज, परवन
२०) नागौर – लूनी
२१) पाली – लीलड़ी, बांडी, सूकड़ी जवाई
२२) सवाई माधोपुर – चंबल, बनास, मोरेल
२३) सीकर – काटली, मन्था, पावटा, कावंट
२४) सिरोही – प. बनास, सूकड़ी, पोसालिया, खाती, किशनावती, झूला, सुरवटा
२५) टोंक – बनास, मासी, बांडी
२६) उदयपुर – बनास, बेडच, बाकल, सोम, जाखम, साबरमती
२७) चित्तौडगढ़ – वनास, बेडच, बामणी, बागली, बागन, औराई, गंभीरी, सीवान, जाखम, माही।

Tuesday 23 May 2017

थारे काई करनो

भुरो :-बापु ओ हॉस्पिटल काईं होवे ?
बापु :-पृथ्वि सु स्वर्ग जातां रास्ता में जो
"टोल-नाको" आवे बीने होस्पिटल केवे.
😳😜
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

ये वक्त की नजाकत और बदलते दौर की मजबूरी है ।!!

लड़के को पराठे और लड़की को कराटे सिखाना बहुत जरूरी है ॥
😀😀😀
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

कार से टकरा कर कबूतर बेहोश हो गया!

एक आदमी उसे उठा कर घर ले गया और पिंजरे
में डाल दिया!

कबूतर को होश आया और वो बोला:
साला जेल हो गई!!
वो कार वाला मर गया क्या ?
😂 😂 😂😂😜😂😜😂
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

भारत और इग्लेण्ड के बीच ..किक्रेट का मैच चल रहा था ....
भारत की बैंटिग थी बैटस्मेन मारवाड़ी था ...उसके 33 रन हो गये .....
उसने ग्लब्स उतारे ...हैलमेट को उतारा और बैट को ऊपर उठाकर सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शूक्रिया अदा किया.....

इग्लेण्ड का बॉलर चिल्लाया ....

😁😁you did Not Made fifty or Century Only 33Runs....Why are you Westing time

😁😁बैस्टमेन बोल्या बैटा तेरी अजमेर बोर्ड सू दसवी कोनी करेड़ी लागे ......
जै करेड़ी होवा रे तो तने ठा होवा के 33किता दोरा बने  ........
तेरे भाई को यो पेलो चॉंस है जा जाके दूकान सू पॉंच का मखाणा लिया ....
😁😁😁
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

टीचर क्लास में अपने खुद के बच्चे को दुध पिलाती हुए बोली..
अले अले ...
मेला बेटा दुददु पी के डाक्टर बनेगा ..

Ek नालायक student बोला.. मैडम जी थोड़ा हमे भी पिला दो,
हम मेडिकल स्टोर ही खोल लेंगे ..... 😝😭🍼👈😝😆😝👋
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

पहले एक ने रैड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।

बाकियों ने पूछा.. "इसे क्यों छोड दिया?"

इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा।
हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।।
😄😱😱😝😝😥😱😜😜😍
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

एक बार दो आदमी✊ झगड़ रहे थे।
पहला : अपुन तेरे एक रेपटा मारेगा तो तेरे 32 दांत😁😬 तोड़ देगा ।

दूसरा (मारवाड़ी) : मै एकाधी मेलदी नी तो 64 दांत तोड़ दुला थारा।

तभी पास मे खड़ा आदमी बोला।
😃😃 हहहह एक आदमी के तो 32 ही दांत होते हैं।
(मारवाड़ी ) : मने पेली ही ठा ही कि तू बीच मे पंचायती करी ।।।
    ई खातर 32 थारा भी जोड़ लिया।
गेलसफी झालर 😳😳😳😳😳😳😤😤😤😤😤😤😤😇😇😇😇😇😇
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

कालू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा -
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं

FM वाला - जी हाँ

कालू- क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है

FM वाला - जी हाँ

कालू - यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही है

FM वाला (गुस्से मैं) - हाँ भाई हाँ

कालू- हेलो पिंकी
अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे
मैं टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया
है
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है

FM वाला - बेहोश
😝 😜 😝 😜
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

दुनिया भर में 3 तरह के जवाब दिए जाते हैं
1- हाँ
2- नहीं
3- शायद

केवल राजस्थान  में चौथा जवाब भी दिया जाता है वो है...

4 थारे काई करनो
😂😂😂
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

अब तसल्ली है !!!

PM भी सिंगल..
CM भी सिंगल..
TATA भी सिंगल..
Salman,yogi,
और तो और
बाबा रामदेव भी सिंगल !!

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है, जिसने कहा था :-

*'हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है'*

😂 उस बेवकुफ के चक्कर  मे हमने शादी कर ली,,,,,😆😆😆
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

घर के बाहर इंतजार कर रहा पति
बोला - अरे और कितनी देर लगाओगी ?😤

पत्नी ( गुस्से में ) :- चिलाना बन्द करो ।😥

एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ,
समझ में नही आता क्या!!
😜😳😛😝😁😂😂😂😂
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

इन हवाओँ से कह दो कहीं और
जा के चले

ये राजस्थान है

अठे
बायरो वाजता ही लाईटा
परी जावे
😜😜😜😜😜😜
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

लड़की वाले :-क्या करता है आपका बेटा ?

माँ :- वो जोधपुर में IHRF है

लड़की वाले :- इसका मतलब ?

माँ :- इया ही रोतो फिरे
😃😜😜😂
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

हम तो साधु हैं बेटा....

पत्नी : हमारे गांव मे पहला  24  घंटे बोलने वाला रेडियो मेरे पापा लाये थे ।।। 💃 💃 💃

पति : अपनी माँ के बारे मे ऐसा नहीं बोलते पगली ।।।
😂 😂 😂 😆 😆
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

कल एक साधु बाबा मिले..

मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "

बाबाजी बोले---
     " हम तो साधु हैं बेटा....हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं.....तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? "

मैं बोला---
" हम तो संसारी हैं, बाबाजी.....
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। "
😂😂😂😂😂😂😂😂
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

इंसान :- भगवान लड़कियां
हमेशा प्यारी होती हैं पर
बीवी क्यों इतनी खतरनाक
होती है

भगवान :- क्योंकि लड़कियां
मै बनाता हूँ और उन्हें बीवी
तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या।
तुम ही झेलो
😁😝😷😜
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

लुगाई भी क्या अजीब चीज़ बनाई है... रामजी ने.. 🤔

भूखी रह जायेगी पर
चुप नहीं रहेगी....
😷😝
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने लगा,
तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए । 😘

लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा : 😊
तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी, मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था, 👊
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ?? 😑

इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़ कर बैठ गयी,😝

और बोली : तू मुझे लेने गया था, या
वहाँ केले बेचने गया था ??
😂😂
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मै बस😢🙆 में बैठा था  मेरे बगल में एक लडकी खडी  थी😴 उसने अपने फ़ोन में😯  राष्ट्रगान बजा दिया  मै जैसे ही खडा.हुआ । वह बैठ गयी...😫
राजनीति खेलगी डाकन😂

Thursday 18 May 2017

मैं लव मेरीज करूंला

                  बेटो बोल्यौ,
                    "पिताजी"
       मैं लव मेरीज करूंला ।
      नीतर बैरे बावड़ी पड़ूला ।
    पिताजी जमाने नै देख नै डर गिया ।
    यूं लागौ जाणै जीवता ई मर गिया ।
    पिताजी बेटे नै समझावता बोल्या,
      बेटा लव मेरीज में कांई पड़ियौ है?
     ब्याव री मौज थूं ले नी सके।
    शादी रा कार्ड कीनी दे नी सके।
    नानैरा वाला मायरौ भर नी सके।
    मेहमानों रौ स्वागत थूं कर नी सके।
                  "और बेटा"
       जो लड़की उण रै मॉ बाप रै,
       ईज्जत रा कांकरां कर सके।
      वा लड़की कदैई थारा माथा में,
               जूता भी धर सके।
     इण वास्ते बेटा ऐक ई कायदो है के।
  समाज री लड़की लावण में ई फायदो है।
😄👍😄👍😄👍😄👍😄👍

मोटीवेट कर रहा हूँ

घरआळा केवे की कोई चोखी लाइन पकड़ ल्यो,

.......मन लागे है  कि अब तो 11000  आळी ही लाईन पकड़नी पड़सी
😂😂😂😂
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

👩‍👦बचपन मे  नई नई 🚲साइकिल सिखने पर जब कोई पीछे बैठे तो सबसे ज्यादा बोले जाना वाली बात..




डोपा हिलक मती..
हिलके जने उतर जा
😀😀😀😀😀

हंसने से सिर्फ खून ही नही बढता।
राफां भी चौड़ी हो जाती है
😂😂😂
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

एक कंजूस आदमी के घर मेहमान आया।

कंजूस: भाईसाहब, ठंडा लेंगे या गरम?
मेहमान: ठंडा।

कंजूस: जूस या कोल्ड ड्रिंक?
मेहमान: कोल्ड ड्रिंक ले लूँगा।

कंजूस: स्टील के गिलास में लेंगे या काँच के गिलास में?
मेहमान: कांच के गिलास में ले आओ।

कंजूस: प्लेन या डिजाइन वाला?
मेहमान (परेशान होते हुए ): अरे यार, डिजाइन वाले में ही ले आओ।

कंजूस: ओके, कौन सी डिजाइन पसंद है? लाइनों वाली या फूलों वाली?
मेहमान: फूलों वाली।

कंजूस: कौन से फूल? गुलाब के या चमेली के?
मेहमान: गुलाब के।

कंजूस (अपनी बीवी से): लाजो, ज़रा देख तो गुलाब के फूलों की डिजाइन वाला गिलास अपने घर में है या नहीं?
बीवी: नहीं है जी।

कंजूस: ओ तेरी! नहीं है? चल फिर कोल्ड ड्रिंक रहने दे, भाईसाहब को मजा नहीं आएगा।
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये
बोले...
आज हमारे घर भोजन होंगे
आप भी आइएगा
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना
11 बजे मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ
4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले
भोजन समाप्त हुए
आपका बहुत बहुत धोन्यबाद..
मैने कहा
अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले !
😬
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

पत्नी: हैलो! कहाँ हो?
पति: मोटीवेट कर रहा हूँ।

पत्नी: किसे?
पति: किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से ….. मोटी!
😂😂😂😂😂😂😂
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

सरदारजी ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।

सरदारजी अमरुद वाले से : इसमें तो कीड़ा है !

अमरुद वाला : ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।

सरदार जी : 2 किलो और दे दो।
😜😜😜😜😂😂😂
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई.

फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला:- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !😙

”बच्चा बोला:- “फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ,
ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है,
वरना पैसे नहीं मिलेंगे 😠
साला, 'कबूतर' निकलेगा…!
तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में..?😡

फोटोग्राफर :- बेटा कौनसे स्कूल में पढते हो?😰

बच्चा : आँगणवाडी 😌😉😎

Digital India
😝😝😝😂😂✌
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

पति : कहाँ गयी थी ??

पत्नी : रक्तदान करने...

पति : पीते पीते Overflow होने लग गया जो अब बांटने भी लगी..!.
😃😃😃😃😃😃😃
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

एक गाँव का बंदा कम्प्यूटर की दुकान में जाकर बोला --------
सुना है आजकल सब काम कम्प्यूटर से हो रहा है.......

बारिश नहीं हो रही, जरा पानी डाउनलोड करवाना था😝😝😝😝
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

खाली जगह में " हाँ " या " नहीं " भरो।

1..............मैं इंसान नहीं बन्दर   हूँ ।

2 ..............मैं ही पागल हूँ।

3 ..............मेरे दिमाग का कोई इलाज नहीं हैं।

4 ..............मुझे पागलखाने जाना हैं।
 
बुरे फंसे यार, तुम भी फंसाओ।
○●□■♤♡◇♧☆○●□■♤♡◇♧☆

पर्वत व पठार

1. पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वत का विस्तार है ?
।►-27 प्रतिशत

2. पर्वतों की ऊंचाई कम से कम कितनी तय की गई है ?
।►-600 मीटर

3. पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-वह भू-क्षेत्र जो अपने आस-पास के क्षेत्र से ऊंचा होता है । जिसकी चोटी होती है तथा जिसकी ऊंचाई 600 मीटर से अधिक होती है ।

4. आयु के आधार पर पर्वतों को कितने भागों में बांटा गया है ?
।►-दो भाग- 1. प्राचीन पर्वत और 2. नूतन पर्वत

5. प्राचीन पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-जिन पर्वतों का निर्माण तीन करोड़ वर्ष पूर्व माहद्विपीय विस्थापन युग से पहले हुआ उसे प्राचीन पर्वत कहते हैं । जैसे- पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन ( अमेरिका), अरावली ( भारत)

6. भारत का सबसे प्राचीन पर्वत कौन-सा है ?
।►-अरावली

7. नूतन पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-जो पर्वत सेनोजोइक युग में प्लेटों के अभिसरण से निर्मित हुए । जैसे- हिमालय, रॉकी, एंडीज, आल्पस ।

8. उत्पत्ति के आधार पर पर्वत कितने प्रकार के होते हैं ?
।►-चार प्रकार-
1. वलित या मोड़दार पर्वत
2. अवरोधी या खंड या ब्लॉक पर्वत
3. ज्वालामुखी पर्वत और
4. अवशिष्ट पर्वत

9. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृखंला कौन-सी है ?
।►-एंडीज पर्वत श्रृंखला

10. रिफ्ट घाटी किसे कहते हैं ?
।►-धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है और कुछ नीचे धंस जाता है । धंसे हुए भाग को रिफ्ट घाटी कहते हैं ।

11.धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है । इस ऊपर उठे भाग को क्या कहते हैं ?
।►-ब्लॉक पर्वत

12. भारत में ब्लॉक पर्वत का उदाहरण कहां मिलता है ?
।►-विंध्याचल और सतपुड़ा में ।

13. ब्लॉक पर्वतों की चोटी समान्यत: कैसी होती है ?
।►-समतल

14. सबसे बड़ी भ्रंश घाटी कहां है ?
।►-अफ्रीका

15. विश्व का सर्वाधिक विस्तृत ब्लॉक पर्वत कहां है ?
।►-कैलिफोर्निया का सियरा नेवादा

16. पर्वत श्रृखंलाओं की लंबाई अवरोही क्रम में किस तरह है ?
।►-एंडीज > रॉकी > हिमालय > ग्रेट डिवाइडिंग रेंज

17. ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण कैसे होता है ?
।►-ज्वालामुखी के उद्गार से निकले पदार्थों के जमाव से ।

18. ज्वालामुखी पर्वत की आकृति किस प्रकार की होती है ?
।►-शंकुनुमा

19. ज्वालामुखी पर्वत के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं ?
।►-क्रेटर

20.जब दो पर्वतों के किनारों के भाग यथावत रहें और बीच का भाग ऊपर उठ जाए तो इसे क्या कहते हैं ?
।►-हॉर्स्ट पर्वत । जैसे- जर्मनी का हार्ज पर्वत ।

21. अवशिष्ट पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-अपक्षयन तथा अपरदन के कारकों जैसे- नदी, पवन आदि द्वारा अपघटित पर्वतों को अवशिष्ट पर्वत कहते हैं । जैसे- विंध्याचल, अरावली, सतपुड़ा, नीलगिरी आदि

🎀पठार------🎀
धरातल का वह विशिष्ट स्थल रूप है, जो कि अपने आस-पास के स्थल से पर्याप्त ऊँचाई का तथा जिसका शीर्ष भाग चौड़ा और सपाट होता है। सामान्यतः पठार की ऊँचाई 300 से 500 फीट तक होती है।

🎆कुछ अधिक ऊँचाई वाले पठार हैं- 'तिब्बत का पठार' (16,000 फीट), 'बेलीविया का पठार' (12,000 फीट) तथा 'कोलम्बिया का पठार' (7,800 फीट)।

---------पठार प्राय: निम्न प्रकार के होते हैं-----------
अंतपर्वतीय पठार - पर्वतमालाओं के बीच में बने पठार। ऐसे पठार चारों ओर से घिरे रहते हैं। जैसे- तिब्बत का पठार, बोलीविया, पेरू इत्यादि के पठार।

🎆पर्वतपदीय पठार ------ पर्वत के तल और मैदान के बीच उठे समतल भाग।

🎆महाद्वीपीय पठार ----- जब पृथ्वी के भीतर जमा लैकोलिथ भू–पृष्ठ के अपरदन के कारण सतह पर उभर आते हैं, तब ऐसे पठार बनते हैं। ऐसे पठारों का निर्माण पटल विरूपणी बलों द्वारा धरातल के किसी विस्तृत भू-भाग के ऊपर उठ जाने से होता है। जैसे—दक्षिण का पठार, भारत के कैमूर, रांची तथा कर्नाटक के पठार।

तटीय पठार -------- समुद्र के तटीय भाग में स्थित पठार।
चलन क्रिया के फलस्वरूप निर्मित पठार, जैसे- राजगढ़ गुम्बद (भारत)।

पीडमॉण्ट पठार ------- उच्च पर्वतों की तलहटी में स्थित पठारों को ‘पीडमॉण्ट’ पठार कहते हैं। जैसे-पीडमॉण्ट (सं. रा. अमेरिका), पेटागोनिया (दक्षिणी अमेरिका) आदि।

Monday 15 May 2017

भयानक मजाक

एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।

Husband चार दिन से ख़ाली पेट  बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

शादी के जीमण में पहली बार गाँव के बा सा बफर खाने मै गये ।।बा सा ने प्लेट में टीशु पेपर देख सोचा कि आ कोई खावा रि चीज है....

जैसे ही वह खाने लगा.... तो सारे डोकरे एक साथ चिल्लाये ...
ओ उदो बा ओ मती खाओ फिक्कोै फट है बाप री सोगन .
😂😂😂😂😂😂
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

😝😝😝😝😝
बबलू : यार तू स्कूल क्यों नही जाता

पप्पू : कई बार जाता हूँ पर वो धक्के मार कर निकाल देता है

बबलू : क्यों कोन सा स्कूल है मुझे नाम बता मे देखूँगा।
पप्पू: कन्या हाई स्कूल
😝😝😝
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Mom : सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा

Son : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है..... 😆😟😕😯😮

एक और पड़ी
😢😢😢
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

बीवी : सुनो जी आज ऑफ़िस से जल्दी आ जाना मूवी देखने चलेंगे
पति : नहीं आया तो !!!!!
बीवी : अगर टाइम से आये तो *बीजेपी* के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..! और देर करी तो फिर *कांग्रेस* के चुनाव चिन्ह से...!
और ज़्यादा देर करी तो फिर..... *आप* का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है...ध्यान रहे...!
😆😆😂😂😂😂😂
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

भारत की महिलाओं पर

हमें  गर्व होना चाहिए

भूखी रहेंगी

प्यासी रहेंगी 
पर
.
.
.
.
चुप नही रहेंगी
😂😂😜😝😝
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

😜😜😜😜😜😜😜😜😜
पप्पु का रेडियो खराब हो गया.
खोलकर देखा तो अंदर चूहा मरा हुआ था.
यह देखकर पप्पु बोला…

Ooo  my god,,,,
सिंगर तो मर गया.
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

आज तो पड़ोसन यू बोली,
बता तनै कै चाहिए वाहे चीज दूंगी.....?
.
.
.
मै भी जाकै उसके कान मे बोल्या, मखो गर्मी-गर्मी थारो कूलर देदे..!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

😰😨😪😢😢😂😂😂😂😂😂😂😂😂
ससुर (दामाद से) : अनमोल, हीरे जैसी, करोडो की बेटी दी है तुम्हें मैंने।
.
.
.
.

दामाद : रहने दीजिए...
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे..?
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

😂😂😂😂
बीवी ने अपनी मॉ को फ़ोन किया : मम्मी मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं 3-4 महीने के लिए घर आ रही हू ।

अब दिल थाम लो

मॉ बोली : झगड़ा उस कम्बख़्त ने किया है तो सज़ा उसे ही मिलनी चाहीए,
तू रूक मैं ही 5-6 महिने के लिए वहाँ आ जाती हू ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

😜😄😛😝😜😂😂😂
यूं ही नहीं इस महीने को
*जेठ* कहते हैं साहब....
गौर करना ...

अच्छी-अच्छी सिर ढँक कर घर से  निकलती है....।
🌞🌞🌞🌞🌞🌞😰😰
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••