Search This Blog

Friday 24 February 2017

*๐Ÿ˜€ เค•िเคž्เคšिเคค् เคนเคธाเคฎः ๐Ÿ˜€*

एक बार अमेरीका में एक विमान ✈खराब मौसम के चलते गोते खाने लगा l

विमान के पायलट ने अपना सारा अनुभव और कौशल्य लगा के पहाड़ों के बीच से बचते बचाते आड़े तिरछे कट मार के विमान को बचा कर एअरपोर्ट पे ले आया l

उसका सत्कार किया गया और पुछा गया की ऐसा talent और अनुभव उसने कहा और कैसे प्राप्त किया..??

*कसम से आंखों मे खुशी के आंसू आ गये* जब  बोला...

पेहला जोधपुर त्रिपोलिया  में टेक्सी 🚛चलावतो सा..!*😁😁

__________________________________________

माता - पुत्र ! शीघ्रम् आगच्छ। मम
       पुत्रवधूः पक्षाघातग्रस्ता जाता ।
       तस्याः मुखं वक्रीभूतम् जातम् ,
       नेत्रे उर्ध्वं स्तः , ग्रीवा अपि
       स्कन्धाश्रिता अस्ति। तस्याः
       पक्षाघातः एव अभवत्। शीघ्रं 
       आगच्छ  पुत्र !
पुत्रः - चिन्ता मास्तु , मातः । तस्याः
       किमपि न जातम् । सा ' सेल्फी '
       स्वीकुर्वती अस्ति !!!!😃😜😝😆
__________________________________________

เคœ़िंเคฆเค—ी เคฎुเคŸ्เค ी เคฎें เคฐेเคค เค•ी เคคเคฐเคน เคนोเคคी

कल मैं दुकान से जल्दी घर चला आया।
आम तौर पर रात में 10 बजे के बाद आता हूँ,
कल 8 बजे ही चला आया।

सोचा था घर जाकर थोड़ी देर पत्नी से बातें करूंगा,
फिर कहूंगा कि कहीं बाहर खाना खाने चलते हैं।
बहुत साल पहले, , हम ऐसा करते थे। 

घर आया तो पत्नी टीवी देख रही थी।
मुझे लगा कि जब तक वो ये वाला सीरियल देख रही है,
मैं कम्यूटर पर कुछ मेल चेक कर लूं।
मैं मेल चेक करने लगा,
कुछ देर बाद पत्नी चाय लेकर आई,
तो मैं चाय पीता हुआ दुकान के काम करने लगा।

अब मन में था कि पत्नी के साथ बैठकर बातें करूंगा,
फिर खाना खाने बाहर जाऊंगा,
पर कब 8 से 11 बज गए, पता ही नहीं चला।

पत्नी ने वहीं टेबल पर खाना लगा दिया,
मैं चुपचाप खाना खाने लगा ।
खाना खाते हुए मैंने कहा कि
खा कर हम लोग नीचे टहलने चलेंगे, गप करेंगे।
पत्नी खुश हो गई।

हम खाना खाते रहे,
इस बीच मेरी पसंद का सीरियल आने लगा
और मैं खाते-खाते सीरियल में डूब गया।
सीरियल देखते हुए सोफा पर ही मैं सो गया था।

जब नींद खुली तब आधी रात हो चुकी थी।
बहुत अफसोस हुआ।
मन में सोच कर घर आया था
कि जल्दी आने का फायदा उठाते हुए आज कुछ समय पत्नी के साथ बिताऊंगा।
पर यहां तो शाम क्या आधी रात भी निकल गई।

ऐसा ही होता है, ज़िंदगी में।
हम सोचते कुछ हैं, होता कुछ है।
हम सोचते हैं कि एक दिन हम जी लेंगे,
पर हम कभी नहीं जीते।
हम सोचते हैं कि एक दिन ये कर लेंगे,
पर नहीं कर पाते।

आधी रात को सोफे से उठा, हाथ मुंह धो कर बिस्तर पर आया तो पत्नी सारा दिन के काम से थकी हुई सो गई थी।
मैं चुपचाप बेडरूम में कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था। 

पच्चीस साल पहले इस लड़की से मैं पहली बार मिला था।
पीले रंग के शूट में मुझे मिली थी।
फिर मैने इससे शादी की थी।
मैंने वादा किया था कि सुख में, दुख में ज़िंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ रहूंगा।

पर ये कैसा साथ ? मैं सुबह जागता हूँ
अपने काम में व्यस्त हो जाता हूँ ।
वो सुबह जागती है मेरे लिए चाय बनाती है।
चाय पीकर मैं कम्यूटर पर संसार से जुड़ जाता हूँ,
वो नाश्ते की तैयारी करती है।
फिर हम दोनों दुकान के काम में लग जाते हैं,
मैं दुकान के लिए तैयार होता हूं,
वो साथ में मेरे लंच का इंतज़ाम करती है।
फिर हम दोनों भविष्य के काम में लग जाते हैं।

मैं एकबार दुकान चला गया,
तो इसी बात में अपनी शान समझता हूँ
कि मेरे बिना मेरा दुकान का काम नहीं चलता,
वो अपना काम करके डिनर की तैयारी करती है।

देर रात मैं घर आता हूं
और खाना खाते हुए ही निढाल हो जाता हूं।
एक पूरा दिन खर्च हो जाता है,
जीने की तैयारी में।

वो पंजाबी शूट वाली लड़की मुझसे कभी शिकायत नहीं करती।
क्यों नहीं करती मैं नहीं जानता।
पर मुझे खुद से शिकायत है।
आदमी जिससे सबसे ज्यादा प्यार करता है,
सबसे कम उसी की परवाह करता है। क्यों?
 

कई दफा लगता है कि हम खुद के लिए अब काम नहीं करते।
हम किसी अज्ञात भय से लड़ने के लिए काम करते हैं।
हम जीने के पीछे ज़िंदगी बर्बाद करते हैं।

कल से मैं सोच रहा हूं,
वो कौन सा दिन होगा जब हम जीना शुरू करेंगे।
क्या हम गाड़ी, टीवी, फोन, कम्यूटर,कपड़े खरीदने के लिए जी रहे हैं?

मैं तो सोच ही रहा हूं,आप भी सोचिए

कि ज़िंदगी बहुत छोटी होती है।
उसे यूं जाया मत कीजिए।
अपने प्यार को पहचानिए।
उसके साथ समय बिताइए।
जो अपने माँ बाप भाई बहन सगे संबंधी सब को छोड़ आप से रिश्ता जोड़ आपके सुख-दुख में शामिल होने का वादा किया  उसके सुख-दुख को पूछिए तो सही।

एक दिन अफसोस करने से बेहतर है,
सच को आज ही समझ लेना
कि ज़िंदगी मुट्ठी में रेत की तरह होती है।
कब मुट्ठी से वो निकल जाएगी,
पता भी नहीं चलेगा

เคฐाเคซเคณीเคฏो

खेत मेँ साटो
पुराणो आटो
अणगङ भाटो
राफलियों ही करे ।

उजळा नेता
हीङ्क्या कुता
सिँघ सुता
राफळ ही करेँ ।

कूजाग्या रूंबो ..
दौङ मेँ कुबो ..
घर मेँ तूंबो
राफळ ही करेँ ।

नखराळी छोरी
ओछी डोरी
खाली तिजोरी
राफल ही करेँ ।

हींजङा की ताळी
अंधेरा मेँ नाळी
माटो हाळी
राफळ ही करेँ ।

अणपढ मंतरी
थाकोङो संतरी
टुटोङी छतरी
राफळियों ही करे ।

बिखरेङी बुहारी
थोङी जुंवारी
मां कुवारी
रफळियो हीकरे ।

कबूङा के सिकरो
गाया के गळे को डींगरो
ऊंदरा के पीँजरो
राफळीयो हीकरे ।

पानै पर सेइ को टोपो
छकङे मेँ बोदो खोपो
दुकान मेँ मुनीम डोपो
राफळीयो हीकरे ।

बाङी मेँ सूवो
बळतो बळतो कुवो
रूंख हैठे जूवो
राफळीयो हीकरे ।

अङयोङी घोङी
काची पकोङी
ऊंट बळद की जोङी
राफळीयों ही करेँ ।

जाङ हेठे गूंद
अणूती तूंद
अचार मेँ फफूंद
राफळीयों ही करेँ ।

कोड मेँ खाज
बङक्योङा राछ
ढोंगी माराज
रफळीयों ही करेँ ।

मारवाङ माय लू
कुघराने की भू
माथे माय जूं
राफळीयो ही करेँ ।

दूध माय माकी
गुटके री फाकी
टूटोङी नाकी
राफळीयों ही करेँ ।

अणूती ताण
परदेशी खाण
ताकङी मेँ काण
रफळीयो ही करेँ ।

झूंठी साख
फूटेङी आंख
उगाङी राख
राफळीयों ही करेँ ।

चोरा की जामनी
लुगाई बावनी
कुती खावणी
राफळ ही करे ।

मठा मेँ मोडा
बुढापे मेँ गोडा
उतरेङा डोडा
राफळीयोही करे ।

अणूतो लोब
झूंठो रोब
अणचायो थोब
राफळीयो हीकरे ।

गरमी मेँ सूंठ
सियाळे मेँ उंट
खेत मेँ भरूंट
राफळियौं ही करेँ

เคฎैं เคถिเคต เคนूँ

विभत्स हूँ... विभोर हूँ...
मैं समाधी में ही चूर हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

घनघोर अँधेरा ओढ़ के...
मैं जन जीवन से दूर हूँ...
श्मशान में हूँ नाचता...
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

साम – दाम तुम्हीं रखो...
मैं दंड में सम्पूर्ण हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

चीर आया चरम में...
मार आया “मैं” को मैं...
“मैं” , “मैं” नहीं...
”मैं” भय नहीं...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

जो सिर्फ तू है सोचता...
केवल वो मैं नहीं...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

मैं काल का कपाल हूँ...
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ...
मैं मग्न...मैं चिर मग्न हूँ...
मैं एकांत में उजाड़ हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

मैं आग हूँ...
मैं राख हूँ...
मैं पवित्र राष हूँ...
मैं पंख हूँ...
मैं श्वाश हूँ...
मैं ही हाड़ माँस हूँ...
मैं ही आदि अनन्त हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

मुझमें कोई छल नहीं...
तेरा कोई कल नहीं...
मौत के ही गर्भ में...
ज़िंदगी के पास हूँ...                       
अंधकार का आकार हूँ...
प्रकाश का मैं प्रकार हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

मैं कल नहीं मैं काल हूँ...
वैकुण्ठ या पाताल नहीं...
मैं मोक्ष का भी सार हूँ...    
मैं पवित्र रोष हूँ...
मैं ही तो अघोर हूँ...

*मैं शिव हूँ।*  *मैं शिव हूँ।* *मैं शिव हूँ।*

Monday 20 February 2017

เคชैเค—ाเคฎ-เค-เคฎोเคนเคฌ्เคฌเคค!

मेरी प्यारी बेगम,

सवाल कुछ भी हो,

जवाब तुम ही हो।

रास्ता कोई भी हो,

मंजिल तुम ही हो।

दुःख कितना ही हो,

ख़ुशी तुम ही हो।

अरमान कितना ही हो,

आरजू तुम ही हो।

गुस्सा जितना भी हो,

प्यार तुम ही हो।

ख्वाब कोई भी हो,

ताबीर तुम ही हो।

"यानी ऐसा समझो कि सारे फसाद की जड़ तुम हो और सिर्फ तुम ही हो।"

เคชैเค—ाเคฎ-เค-เคฎोเคนเคฌ्เคฌเคค!

मेरी प्यारी बेगम,

सवाल कुछ भी हो,

जवाब तुम ही हो।

रास्ता कोई भी हो,

मंजिल तुम ही हो।

दुःख कितना ही हो,

ख़ुशी तुम ही हो।

अरमान कितना ही हो,

आरजू तुम ही हो।

गुस्सा जितना भी हो,

प्यार तुम ही हो।

ख्वाब कोई भी हो,

ताबीर तुम ही हो।

"यानी ऐसा समझो कि सारे फसाद की जड़ तुम हो और सिर्फ तुम ही हो।"

Sunday 19 February 2017

เคœांเค—िเคก़ เคฌ्เคฐाเคน्เคฎเคฃो เค•ि เค—ोเคค्เคฐ เคต เค‰เคจเค•ी เค•ुเคฒ เคฆेเคตी

1. आदु गोत्र 8 है:-
पिड़वा,धीर,वंश,सोमपुरा,बामणीया,आम्बा,कुतड़,ब्रह्मक्षत्री,
इनकी कुलदेवी "ज्वालामुखी देवी" (काड़ला)
2. 10 गोत्र राठोड़ वंश:-
वागमार,देपड़ा,अगन,जोपालिया,चिडिया,उता,राणगा,बेगड़,रालड़िया,चवलारेड़,
कुलदेवी "नागणेची देवी" (नागाणा)
3. 8 गोत्र सोलंकि वंश से:-
सुन्धा,निबड़,सावड़ा,गावड़,जायलवाल,गोयल,बांदल,नाभड़,
कुलदेवी "कियाज माता" (पाकिस्तान)
4. 5 गोत्र तंवर वंश से :-
मरोटिया,मोटियार,दायमा,धामु,बड़वा,
कुलदेवी "ममाई माता" (वागोरिया धेग)
5. 5 गोत्र अगन वंशी:-
उत्तम,द्रुगेसर,सोम,दईया,पड़ियार,
कुलदेवी "सचिया माता" (ओसिया)
6. 22 गोत्र भाटि वंश से:-
कुलरिया,गेपाल,सुयल,ड़ाढाला,मांड़ल,मोकड़,माटिया,माहेला,गुगरिया,सुलुण,लाखा,फुलड़,किंजा,कागसिया,जादम,धनेरवा,लुद्रेसा,लिखड़,सेनी,नागल,मगलराव,लेखराव,
कुलदेवी "भादरिये आईनाथ"
(कुलरिया ने चामुण्ड़ा को मान्य किया)
7. 15 गोत्र पंवार वंश से:-
ड़ायल,नाभण,जोपिंग,भुदंड,पीगल,मकवाणा,भद्रेसा,बुड़ल,पंवार,पाखरोड़ा,ओड़ाणा,सिलग,सिदड़,पालेचा,जानरा,
कुलदेवी "सचिया माता" (ओसिया)
8. 21गोत्र चोहान वंश से:-
जासक,चंड़क,ओसतवाल,लोढा,कवणेचा,पाटोदिया,सांड,खोखा,सिगोणिया,इन्द्रासा,आसदेव,धुडेचा,भाणु,कूका,माद्रेसा,निसाण,भद्राणिया,उका,भाखरेचा,पीपाड़ा,बाकरेचा,
कुलदेवी "आशापुरा माता"(नाडोल)
9. 20 गोत्र पडियार वंश से:-
होमरपाल,रुड़,रोप,लाताला,भांबु,जोहड,झाडोलिया,काठोन्द्रा,चावनबुसा,लाडवा,दाटक,जायलवाल,उलराणिया,वेरी,वागम,सालुरेवत,लुन्जा,ईन्द्राणिया,सिया,फागोरा,
कुलदेवी "चामुण्ड़ा माता" (गोराभेरुमण्ड़ोर जोधपुर)
10. 6 गोत्र एकल खोप :-
भुरटा,चावलोद,पिसकाणा,आखरोदा,चलखेप,भकाणा,
कुलदेवी "कालका"

उपरोक्त जानकारी 10 नख व 120 गोत्र के बारे में भुलचुक माफ करावें।
जय श्री विश्वकर्माय नम

Wednesday 15 February 2017

เคธเคฌเคธे เคฒเคฎ्เคฌा/เคฒเคฎ्เคฌी (เคญाเคฐเคค)

सबसे लम्बी नदी -- गंगा
सबसे चौड़ी नदी -- ब्रह्मपुत्र
सबसे ऊँचा जलप्रपात -- गरसोप्पा या जोग
सबसे ऊँचा दरवाजा -- बुलन्द दरवाजा
सबसे ऊँचा पत्तन -- लेह (लद्दाख)
सबसे ऊँचा पशु -- जिर्राफ
सबसे ऊँचा बाँध -- भाखड़ा नांगल बाँध(सतलज नदी)
सबसे ऊँची चोटी -- गॉडविन ऑस्टिन (K-2)
सबसे ऊँची झील -- देवताल झील
सबसे ऊँची मार्ग -- लेह-मनाली मार्ग
सबसे ऊँची मीनार -- कुतुब मीनार
सबसे ऊँची मूर्ति -- गोमतेश्वर
सबसे बड़ा चिड़ियाघर -- कोलकाता का चिड़ियाघर
सबसे बड़ा गुफा मन्दिर -- कैलाश मन्दिर (एलोरा)
सबसे बड़ा गुरुद्वारा -- स्वर्ण मन्दिर (अमृतसर)
सबसे बड़ा चिड़ियाघर -- जूलॉजिकल गॉर्डन्स (कोलकाता)
सबसे बड़ा डेल्टा -- सुन्दरवन
सबसे बड़ा तारामण्डल (प्लेनेटोरियम) -- बिड़ला तारामण्डल (प्लेनेटोरियम)
सबसे बड़ा पशुओं का मेला -- सोनपुर (बिहार)
सबसे बड़ा प्राकृतिक बन्दरगाह -- मुम्बई
सबसे बड़ा रेगिस्तान -- थार (राजस्थान)
सबसे बड़ा लीवर पुल -- हावड़ा सेतु (कोलकाता)
सबसे बड़ी झील (खारे पानी की) -- चिल्का झील (उड़ीसा)
सबसे बड़ी झील (मीठे पानी की) -- वूलर झील (काश्मीर)
सबसे बड़ी मस्जिद -- जामा मस्जिद (दिल्ली)
सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म -- गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सबसे लम्बा बाँध -- हीराकुण्ड बाँध (उड़ीसा)
सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग -- राजमार्ग नं. 7 (वाराणसी से कन्याकुमारी)
सबसे लम्बा रेलमार्ग -- जम्मू से कन्याकुमारी
सबसे लम्बा सड़क का पुल -- महात्मा गांधी सेतु (पटना,बिहार)
सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य -- गुजरात(1600 किलोमीटर)
सबसे लम्बी सड़क -- ग्रांड ट्रंक रोड
सबसे लम्बी सुरंग -- जवाहर सुरंग (जम्मू काश्मीर)
एक लाइक तो बनता है

Friday 10 February 2017

เค•्เคทेเคค्เคฐเคฎिเคคि เคซॉเคฐ्เคฎूเคฒे

☞ द्विआयामी आयत/वर्ग/व़र्त्त :::
►वर्ग
•क्षेत्रफल = भुजा²
•परिमाप = 4 x भुजा
•विकर्ण = भुजा√ 2

►आयत
•क्षेत्रफल = लंबाई x चौडाई
•परिमाप = 2(लंबाई + चौडाई)
•विकर्ण = √ (लंबाई² +चौडाई²)

►व़र्त्त
•क्षेत्रफल = πr² (आंतरिक भाग)
•परिधी = 2πr (बाहरी भाग)
_______________________________________

☞ त्रिआयामी आयत/वर्ग/व़र्त्त :::
►घन
•आयतन = भुजा³ (आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 6भुजा² (बाहरी भाग)
•विकर्ण = भुजा√ 3

►घनाभ
•आयतन = लंबाई x चौडाई x उंचाई (आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 2(lb+bh+hl) (बाहरी भाग)
•विकर्ण = √ (लंबाई² + चौडाई² + उंचाई²)

►गोला
•वक्रप़ष्ठ = 3πr² (बाहरी भाग)
•आयतन = (4/3)πr³ (आंतरिक भाग)

►बेलन
• वक्रप़ष्ठ = 2πrh (बाहरी भाग)
• संपूर्ण प़ष्ठ = 2πr(h+r)
• आयतन = πr²h (आंतरिक भाग)

►शंकु
• आयतन =(1/3)πr²h
• क्षेत्रफल = πr(r+s)
_____________________________________

☞ त्रिभुज :::
►समबाहु :- सभी भुजाएं बराबर
•क्षेत्रफल = (√ 3)/4 x भुजा²

►समद्विबाहु :- कोई भी दो भुजा बराबर
क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x उंचाई

►विषमबाहु :- सभी भुजाएं असमान
•परिमिती = (a+b+c)/2
•क्षेत्रफल = √ [s(s-a)(s-b)(s-c)]
______________________________________

☞ चतुर्भुज :::
►समचतुर्भुज :- सभी भुजाएं बराबर और एक
दुसरे के समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( विकर्ण1 x विकर्ण2)

►समलंब समचतुर्भुज :- आमने -सामने कि
कोई भी दो भुजा समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( समांतर भुजाओं का
योग)x उंचाई

►समांतर समचतुर्भुज :- कोई भी दो भुजा बराबर
•क्षेत्रफल = आधार x उंचाई.

Thursday 9 February 2017

เคฌเคนुเคค เค•ुเค› เค—ंเคตा เคฆिเคฏा

‼🐚‼🐚🙏🐚‼🐚‼

दादी माँ बनाती थी.. रोटी !!
पहली.. गाय की ,
और  आखरी.. कुत्ते की..!

हर सुबह.. नन्दी आ जाता था ,
दरवाज़े पर.. गुड़ की  डली के लिए..!

कबूतर का.. चुग्गा ,
        चीटियों.. का आटा..!

शनिवार, अमावस, पूर्णिमा का सीधा.. सरसों का तेल ,
गली में.. काली कुतिया के ब्याने पर.. चने गुड़ का प्रसाद..!

सब कुछ.. निकल आता था !

वो भी उस घर से..,
जिसमें.. भोग विलास के नाम पर.. एक टेबल फैन भी न था..!

आज..
सामान से.. भरे घरों में..
कुछ भी.. नहीं निकलता !
सिवाय लड़ने की.. कर्कश आवाजों के.!
....हमको को आज भी याद है -
मकान चाहे.. कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे.. सच्चे थे..!!

चारपाई पर.. बैठते थे ,
दिल में प्रेम से.. रहते थे..!

सोफे और डबल बैड.. क्या आ गए ?
     दूरियां हमारी.. बढा गए..!

छतों पर.. सब सोते थे !
बात बतंगड.. खूब होते थे..!

आंगन में.. वृक्ष थे ,
सांझे.. सबके सुख दुख थे..!

दरवाजा खुला रहता था ,
राही भी.. आ बैठता था...!

कौवे छत पर.. कांवते थे
मेहमान भी.. आते जाते थे...!

एक साइकिल ही.. पास था ,
फिर भी.. मेल जोल का वास था..!

रिश्ते.. सभी निभाते थे ,
रूठते थे , और मनाते थे...!

पैसा.. चाहे कम था ,
फिर भी..
माथे पे.. ना कोई गम था..!

मकान चाहे.. कच्चे थे ,
पर..रिश्ते सारे सच्चे थे..!!

अब शायद..सब कुछ पा लिया है !
पर..
लगता है कि.. बहुत कुछ गंवा दिया!!!
🌹🌹🌹🚩Jai mata di🚩🌹🌹🌹

เค…เคงूเคฐा เคœ्เคžाเคจ เค–เคคเคฐเคจा เคนोเคคा เคนै

👏एक हिन्दू को इन👇 जैसी बातों की जानकारी, जबानी रखनी चाहिए :
"श्री मद्-भगवत गीता"के बारे में-

ॐ . किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

ॐ . कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

ॐ. भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।

ॐ. कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी

ॐ. कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

ॐ. कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में

ॐ. क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

ॐ. कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय

ॐ. कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक

ॐ. गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

ॐ. गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

ॐ. अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को

ॐ. गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में

ॐ. गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

ॐ. गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद

ॐ. गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

ॐ. गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण जी ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.
______________________________________

अधूरा ज्ञान खतरना होता है।

33 करोड नहीँ  33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू
धर्म मेँ।

कोटि = प्रकार।
देवभाषा संस्कृत में कोटि के दो अर्थ होते है,

कोटि का मतलब प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़ भी होता।

हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33 करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़ देवी देवता हैं...

कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-

12 प्रकार हैँ
आदित्य , धाता, मित, आर्यमा,
शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
सविता, तवास्था, और विष्णु...!

8 प्रकार हे :-
वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष।

11 प्रकार है :-
रुद्र: ,हर,बहुरुप, त्रयँबक,
अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।
एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।

कुल :- 12+8+11+2=33 कोटी

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

เคœीเคตเคฃों เคฆौเคฐो เคนोเค—्เคฏो

घणां पालिया शौक जीवणों दोरो होग्यो रे
देवे राम नें दोष जमानों फौरो होग्यो रे

च्यारानां री सब्जी ल्यांता आठानां री दाल
दोन्यूं सिक्का चाले कोनीं भूंडा होग्या हाल
च्यार दिनां तक जान जींमती घी की भेंती धार
एक टेम में छींकां आवे ल्याणां पडे उधार
जीवणों दोरो-----------------------------------

मुंडे मूंड बात कर लेंता नहीं लागतो टक्को
बिनां कियां रिचार्ज रुके है मोबाईल रो चक्को
लालटेन में तेल घालता रात काटता सारी
बिजली रा बिल रा झटका सूं आंख्यां आय अंधारी
जीवणों दोरो----------------------------------------

लाड कोड सुं लाडी ल्यांता करती घर रो काम
पढी लिखी बिनणिंयां बैठी दिनभर करै आराम
घाल पर्स में नोट बीनणीं ब्यूटी पारलर जावे
बैल बणें घाणीं रो बालम परणीं मोज उडावे
जीवणों दौरो----------------------------------------

टी वी रा चक्कर में टाबर भूल्या खाणों पीणों
चौका छक्का रा हल्ला में मुश्किल होग्यो जीणों
बिल माथै बिल आंता रेवे कोई दिन जाय नीं खाली
लूंण तेल शक्कर री खातर रोज लडै घरवाली
जीवणों दौरो-----------------------------------------

एक रुपैयो फीस लागती पूरी साल पढाई
पाटी बस्ता पोथी का भी रुप्या लागता ढाई
पापाजी री पूरी तनखा एडमिशन में लागे
फीस किताबां ड्रेसां न्यारी ट्यूशन रा भी लागे
जीवणों दौरो----------------------------------------

सुख री नींद कदै नीं आवे टेंशन ऊपर टैंशन
दो दिन में पूरी हो ज्यावे तनखा हो या पैंशन
गुटखां रा रेपर बिखरयोडा थांरी हंसी उडावे
रोग लगेला साफ लिख्यो पणं दूणां दूणां खावे
जीवणों दौरो--------------------------------------

पैदल चलणों भूली दुनियां गाडी ऊपर गाडी
आगे बैठे टाबर टींगर लारै बैठे लाडी
मैडम केवे पीवर में म्हें कदै नीं चाली पाली
मन में सोचे साब गला में केडी आफत घाली
जीवणों दोरो--------------------------------------

चाऐ पेट में लडै ऊंदरा पेटरोल भरवावे
मावस पूनम राखणं वाला संडे च्यार मनावे
होटलां में करे पार्टी डिस्को डांस रचावे
नशा पता में गेला होकर घर में राड मचावे
जीवणों दौरो ------------------------------------------

अंगरेजी री पूंछ पकडली हिंदी कोनीं आवे
कोका कोला पीवे पेप्सी छाछ राब नहीं भावे
कीकर पडसी पार मुंग्याडो नितरो बढतो जावे
सुख रा साधन रा चक्कर में दुखडा बढता जावे
जितरी चादर पांव पसारो मन पर काबू राखो
गजानंद भगवान भज्यां ही भलो होवसी थांको
जीवणों दौरो होग्यो रे ------------------

เค•ाเคฒเคœो เคฎเคค เคฌाเคฒ

एक बार एक गणित के अध्यापक से उसकी पत्नी ने गणित मे प्यार के दो शब्द कहने को कहा,
पति ने पूरी कविता लिख दी..
.
म्हारी गुणनखण्ड सी नार, कालजो मत बाल
थन समझाऊँ बार हजार, कालजो मत बाल
.
1. दशमलव सी आँख्या थारी, न्यून कोण सा कान,
त्रिभुज जेडो नाक, नाक री नथनी ने त्रिज्या जाण,
कालजो मत बाल
.
2. वक्र रेखा सी पलका थारी, सरल भिन्न सा दाँत,
समषट्भुज सा मुंडा पे, थारे मांख्या की बारात,
कालजो मत बाल
.
3. रेखाखण्ड सरीखी टांगा थारी, बेलन जेडा हाथ,
मंझला कोष्ठक सा होंठा पर टप-टप पड रही लार,
कालजो मत बाल
.
4. आयत जेडी पूरी काया थारी, जाणे ना हानि लाभ,
तू ल.स.प., मू म.स.प., चुप कर घन घनाभ,
कालजो मत बाल
.
5. थारा म्हारा गुणा स्युं. यो फुटया म्हारा भाग |
आरोही -अवरोही हो गयो, मुंडे आ गिया झाग ।
कालजो मत बाल
.
म्हारी गुणनखण्ड सी नार कालजो मत बाल
थन समझाऊँ बार हजार कालजो मत बाल!!

Accept it, wife is always right!

*सुन्दर* सी *लड़की* फल वाले के पास गई।।

*लड़की* - भैया सेब कैसे दिए ?

*फल वाला* - 100 के 10 सेब

*लड़की* - बहुत *महँगे*है कुछ तो *कम* करो ?

*फल वाला* - ठीक है *80* के *8* लेलो।।

*लड़की* - भैया *थैंक्यू सो मच*।।
😳😳😳😂😂😂😏😁😊😝👆🏻👆
______________________________________

बीवियां …
आती हैं “हीर” की तरह,
लगती हैं “खीर” की तरह,
फिर चुभती हैं “तीर” की तरह,
और ....
आखिर में …हालत कर देती हैं
फ़कीर” की तरह !!
दुनिया मै तीन हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से
सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती
है.. ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो
किसी के बाप की भी नही सुनती.....
😜😜😜😜😜😜 😜
__________________________________________

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!
😜😜😜😜😜😜
________________________________________

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!
😜😜😜😜😜😜😜😜
________________________________________

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
________________________________________

वैज्ञानिकों की बहुत बड़ी खोज
मृत्यु के बाद भी Facebook... Whatsap मेसेज पढ़ना हो तो...
,
,
,
,
,
,
,

,

              *"नेत्रदान करे"*
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी..
_______________________________________

Teacher:-
प्रश्न:- युवाओं को धर्म से कैसे जोड़ें ?
*
*
गोलू :- मंदिरों में WIFI लगवा दो।
😀😀😀