Search This Blog

Monday 31 October 2016

दिवाळी का राम राम

भायां ने,भोजायाँ ने! लोगाँ ने, लुगायाँ ने।बायाँ ने र्र दायां ने । बड़े घर का जायां ने।

।दिवाळी का राम राम ।

राज के जवाइंया ने, कौम के कसायां ने।भूखा र्र धायां ने, फौज का सिपाहियाँ ने।

दिवाळी का राम राम ।

जाट ने, कुम्हार ने। गाँव का लुहार ने।कार ने, बेकार ने। जीतयोड़ी सरकार ने।

दिवाळी का राम राम।

मनरेगा के दाणे ने, तेजा जी के गाणे ने।गूँगे गेले, स्याने ने। कोतवाली थाणे ने।

दिवाळी का राम राम।

खारड़िया धाम ने। खाटू जी के श्याम ने।घट घट के राम ने। ढळतोडी शाम ने।

दिवाळी का राम राम।

भूली बिसरी डाक ने।मोबाईल की धाक ने।बायाँ की पोशाक ने।रोज कटती नाक ने।

दिवाळी का राम राम।

मिलावट के माल ने। महंगाई की चाल ने।मूंग र्र मोठ की दाल ने।आबाळी साल ने।

दिवाळी का राम राम

Wednesday 26 October 2016

_*गीता में साफ़ शब्दो मे लिखा है..*_

_*निराश मत होना..*_
_*कमजोर तेरा वक्त है..*_
_*तू नही........*_
_*ये संसार "जरूरत" के नियम पर चलता है....*_
_*सर्दियो में जिस "सूरज"*_
_*का इंतजार होता है,*_
_*उसी "सूरज" का गर्मियों में*_
_*तिरस्कार भी होता है.....*_
_*आप की कीमत तब तक होगी जब तक आपकी जरुरत है...!*_
*"तालाब एक ही है..,*
*उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है और बगुला मछली...!*
*सोच सोच का फर्क होता है...!*
*आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है...!!*
*यदि हम गुलाब की तरह खिलना*
*चाहते हो तो  काँटों के साथ*
*तालमेल की कला सीखनी होगी*...
           
               🐾☀🐾

*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*
        *🌹सदा मुस्कुराते रहिये🌹*
                    *🐚☀🐚*
                *🐾स्नेह वंदन🐾*

दो-तीन जगह और जाना है

😀😀😀😀

टीचर ( बच्चों से ) :- बताओ बिजली कहाँ से आती है ??

स्टूडैंट :- जी, मामा के घर से ॥

टीचर :- कैसे ???

स्टूडैंट :- जब भी बिजली जाती है तब पापा बोलते हैं ...काट दी "सालों" ने ॥
😀😀😀😀



😂😂
रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़
जाये😒
.
.
.
मगर स्पीड ब्रेकर
पता नहीं हरामखोर कौन से मटेरियल से बनाते है !!😁😂😂😜😝




इसे कहते हैं स्मार्ट पति😎*:-

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का 😂😂😂😂



😂😂
करवाचौथ के दिन की हृदय विदारक घटना, जिसकी चर्चा कहीं नहीं हुई :
चाय पीने के बाद एक महाशयजी बीबी की थोड़ी मदद करने के इरादे से कप प्लेट किचन के सिंक में रखने चले गये
पड़ोसी की किचन भी सामने ही थी और संयोगवश सुंदर  पड़ोसन भी बर्तन साफ़ कर रही थी एक पुरानी छलनी धोकर वह ठीक से साफ़ हुयी या नहीं देखने के लिये वह सुंदर पड़ोसन
छलनी, नज़रों के सामने उठाकर देख ही रही थी
स्वाभाविक उत्सुकता से महाशय जी की भी नज़रें उधर ही जमी हुइ थी.........

और तभी महाशय जी की धर्मपत्नी का किचन में आगमन हुआ......

दिवाली तक महाशयजी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना कम ही है.....


😂😂
हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा

"क्या हुआ था ?"

यार करवाचौथ की शाम को तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया

जल्दी पूजा करो

दो-तीन जगह और जाना है

😬😮🙈😂😂😂😂😂

Tuesday 25 October 2016

WhatsApp Language in 2020........

😆😆😆
*Boy : Kya kal raat tum party me thi?*

*Girl : 🐘*

*Boy : yeh kya !!!*

*Girl : ha thi.*
*---------------------------------------------------*
*Boy: 😒 क्या तुमने वहां पर दारु पी ?*

*Girl: 🔨 .*

*Boy: अब ये क्या ?*

*Girl: हा थोडी .*😁😁😁😁😁
*---------------------------------------------------*
*He: kitni peeyi?*

*She: 🌸*

*He: matlab?*

*She: full*
*---------------------------------------------------*
*Boy: kal jo aapke sath party mai aaye the wo aaapke kaun the.?*

*Girl:🍃*

*Boy:????*

*Girl: pati*
*---------------------------------------------------*
*Girl: Tu party mai kiss ke saath gaya?*

*Boy: a🍌*

*Girl: kya matlab?*

*Boy : A kela*
*---------------------------------------------------*
*Boy:sach batao, kya tum hi thi?*

*Girl: 🌿*

*Boy: ye kya hai?*

*Girl: me thi* 😛
*---------------------------------------------------*
*Girl ... kya tum daaru pite ho*

*Boy....🌹*

*Girl....ab ye kya*

*Boy....रोज*
*---------------------------------------------------*
*Girl : Main tumse shaadi nahi kar sakti.*

*Boy : 🐊 kyu?*

*Girl : Ye kya?*

*Boy : मगर क्यू ?*
*---------------------------------------------------*
*Boy : शादी के लिए हाँ करो नहीं तो मैं ज़हर पी लूँगा*

*Girl : 🎩*

*Boy : ये क्या???*

*Girl : तो पी*
*--------------------------------------------------*
*He: can I have drinks today?*

*She : 🍕*

*He: 😧*

*She: pi ja😂😂😂*
*---------------------------------------------------*
*He: जब मुझे मदद चाहिए होती है तब कोई नही आता 😔*

*She: 🐱*

*He: अब ये क्या ?*

*She: मै आऊं ?*
😁😁😁😁😁
*---------------------------------------------------*
*He: क्या तुमने घर पर मेरे बारे मै बात की ?*

*She: 🔑.*

*He: अब ये क्या ?*

*She: की 😁😉*
*---------------------------------------------------*
*He: 😒 तुमने केसे कपडे पहने थे?*

*She: ✈ .*

*He: अब ये क्या ?*

*She: प्लेन .😁*
*---------------------------------------------------*
*He: saman kahan se layi*

*She:✌👂*

*He: अब ये क्या ?*

*She: dookan 😜😜😜😜😜*
*---------------------------------------------------*
*He: shopping karne ke baad kya kiya ?*

*She: 🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈🐈*

*He: अब ये क्या ?*

*She: bill Liya* 😜😜😜😜😜
*-------------------------------------------------- *
*Boy: Kal raat tu jis ladke ke saath ghoom rahi thi..woh kaun lagta hai tera ?*

*Girl: 🐃*

*Boy: matlab ?*

*Girl: bhai saa.*

😀😀🤗🤗😍😍

*घर में गरीबी आने के कारण*

1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2=टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।
3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
4= घर में कूडा-करकट रखना।
5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।
6=बांए पैर से पैंट पहनना।
7=सांध्या वेला मे सोना।
8=मेहमान आने पर नाराज होना।
9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
10=दाँत से रोटी काट कर खाना।
11=चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना
12=दांत से नाखून काटना।
13=दूसरे को अपने से हीन समझना ।
14=औरतो का खडे खडे बाल बांधना।
15 =फटे हुए कपड़े पहनना ।
16=सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।
17=पेंड के नीचे पेशाब करना।
18=बैतूल खला में बाते करना।
19=उल्टा सोना।
20=श्मशान भूमि में हसना ।
21=पीने का पानी रात में खुला रखना
22=रात में मागने वाले को कुछ ना देना
23=बुरे ख्याल लाना।
24=पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।
25=शौच करते वक्त बाते करना।
26=हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
27=अपनी औलाद को कोसना।
28=दरवाजे पर बैठना।
29=लहसुन प्याज के छीलके जलाना।
30=साधू फकीर को अपमानित करना या उससे रोटी या फिर और कोई चीज खरीदना।
31=फूक मार के दीपक बुझाना।
32=ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन
करना।
33=झूठी कसम खाना।
34=जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।
35=हालात जनाबत मे हजामत करना।
36=मकड़ी का जाला घर में रखना।
37=रात को झाडू लगाना।
38=अन्धेरे में भोजन करना ।
39=घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।
40=धर्मग्रंथ न पढ़ना।
41=नदी, तालाब में शौच साफ न करना और उसमें पेशाब करना ।
42=गाय, बैल को लात मारना ।
43=माँ-बाप का अपमान करना ।
44=किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।
45=दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
46=बिना स्नान किये संध्या के समय भोजन करना ।
47=पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।
48=मध्यरात्रि में भोजन करना ।
49=गंदे बिस्तर में सोना ।
50=वासना और क्रोध से भरे रहना ।

शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है।
ईश्वर उसका भला करता है।

पैसे के बदले मैं 100 Kiss भेज रहा हूँ

अगर आपकी बीवी को भूत पकड़ ले,
तो आप क्या करोगे..? 😥
.
.
.
.
.
Santa:- मैंने क्या करना है ?
😏...
.. गलती भूत की है, खुद भुगतेगा.😝😝😝




एक आदमी ने अपनी पत्नी को पत्र लिखा ....
बेगम इस महीने की Salary नही मिली, पैसे के बदले मैं 100 Kiss भेज रहा हूँ !
I LOVE YOU

थोड़े दिन बाद पत्नी का पत्र आया ...
आपका पत्र मिला
Salary के बदले 100 Kiss मिले !

16 Kiss सब्जी वाले को दिये

29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ तो उसे 12 Kiss देने पड़े !

मकान मालिक तो KISS से राजी नही हुआ तो
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी पड़ी ...

महीना आराम से गुजर गया
Dont worry
I love u 2..."

भारतीय प्रथाओ के वैज्ञानिक कारण (तर्क)

*तुलसी के पेड़ की पूजा*

तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।

वैज्ञानिक तर्क-

तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।



*सिर पर चोटी*

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-

जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।


*हाथ जोड़कर नमस्ते करना*

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-

जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।



*सूर्य नमस्कार*

हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।

वैज्ञानिक तर्क-

पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।


*व्रत रखना*

कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-

आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।



*भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से*

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।

वैज्ञानिक तर्क-

तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।



*पीपल की पूजा*

तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।

वैज्ञानिक तर्क-

इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता है.


*दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना*

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।

वैज्ञानिक तर्क-

जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

Monday 24 October 2016

यह मैसेज जितनी बार पढे उतना कम ही है

एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे  आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...

उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें  टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...

उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ?

हाँ ... आवाज आई ...

फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,

फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा

अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...

फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ  .. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..

सर ने टेबल के नीचे से  चाय के दो कप निकालकर चाय जार में डाली, चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...

प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया

इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....

टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान, परिवार, बच्चे, मित्र, स्वास्थ्य और शौक हैं ,

छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी, कार , बडा़ मकान आदि हैं , और

रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें, मनमुटाव, झगडे़ है ..

अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या  कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...

ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...

यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे  और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय  नहीं रहेगा ...

मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ ,  घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...

टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है ... बाकी सब तो रेत है ..

छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..

अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया  कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?

प्रोफ़ेसर मुस्कुराये, बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...

इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन  अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिए।
😊😋😊

Sunday 23 October 2016

बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है

शरारती बच्चा : मास्टरजी  एक सवाल पूछू

मास्टर जी    :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा          : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी  : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
                  सकता है ।
बच्चा       : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
                पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
                अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा       : एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी  :   हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा       : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
                  उस में रख देंगे ।
बच्चा      :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
            करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा  :        एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी :    हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा    : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
            जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
            एक जानवर नहीं आया । उसका
             नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
                आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
          आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
           में बंद कर दिया  था 😆 😆 😆
बच्चा :  एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।

बच्चा :    रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
             खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
            उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
           पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
            करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा :        फिर गलत जवाब ।
मास्टर :      हरामजादे---बोल  कैसे ?
बच्चा  : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
              आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
             नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आप इतना डरते क्यों हो ? आपको
           तो पता है कि, सभी जीव -
           जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
         गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे 
         आ जाएगा      😀😀😀😀 
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭😭




👸🏻एक टीचर ने बच्चे से पूछा - स्कूल क्या है ❓❓
बहुत ही शानदार जवाब मिला . . स्कूल वो जगह है .. . . . जहां पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है ..!!😂😂😂😂😅😅😅😜😜

Heart Touching Lines

एक दोस्त अपने दोस्त के शव को देख कर मुस्कुराया।

तो एक बुजुर्ग ने कहा कि बेटा जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं

लड़के ने आँख साफ करते हुये बोला 

बाबा क्या बताऊ दिल तो खून के आंसू रो रहा है
लेकिन दोस्त से वादा किया था

जब भी मिलेंगे हँसते हुए मिलेंगे

मै जब मर जाऊ तो हसते हुये आना यारों

क्यों की उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू नहीं पोंछ सकेंगे।


🌞छोटा-सा वाक्य है🌞
लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है
अमीर के जीवन में जो महत्व
"सोने"" की ""चैन"" का होता है,
गरीब के जीवन में वही महत्व
"चैन"" से ""सोने"" का होता है.....!!!!

सामान्य विज्ञान प्रश्नोंतर

1. 'लॉ ऑफ फ्लोटिंग' का सिद्धान्त किसने दिया था? – आर्किमिडीज ने
2. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और पोजिट्रॉन इनमें से सबसे बड़ा कण कौन-सा है? – इलेक्ट्रॉन
3. दूध उबालने की स्फूर पश्चयता कितनी होती है? – 100°C
4. कौन-सा तत्व रासायनिक रूप में धातु व अधातु दोनों के समान कार्य करता है? – बेरॉन
5. वयस्क मानव ढाँचा कितनी हड्डियों पर आधारित होता है?– 206
6. एगमार्क क्या है? – प्रयोग करने वाली वस्तुएँ जैसे-अण्डे, दूध, घी आदि की क्वालिटी गारण्टी की मोहर
7. 'ट्रैकोमा' रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है? – आँख
8. इन्सुलिन, एण्ड्रनलीन, थॉयरीरिक्सल और हीमोग्लोबिन में से कौन-सा हॉर्मोन नहीं है? – हीमोग्लोबिन
9. किसी मनुष्य के द्वारा श्वसन में एक बार में खींची गयी हवा कितनी होती है- 500 मिमी
10. किस विटामिन की कमी के कारण मसूढ़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं? – विटामिन C
11. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमेंहोता है? – रॉकेट में
12. खारे नमकीन जल में कौन-सा पेड़ उग सकता है? – मैंग्रोव
13. मनुष्य का मेरुदण्ड किससे संरक्षित है? – कशेरुक
14. यदि कोई व्यक्ति दोषपूर्ण द्विकपर्दी वॉल्व से पीड़ित है, तो उसके शरीर का कौन-सा अंग रोगग्रस्त है? – फुफ्फुस
15. ऐसबेस्टस क्या है? – रेशायुक्त खनिज है
16. कौन-सी फसल, मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है? – बीन्स
17. पके हुए अंगूरों में क्या होता है? – ग्लूकोस
18. NTP का अभिप्राय क्या है? – परमाणु अप्रसार सन्धि
19. इन्सुलिन स्त्रावित कहाँ होता है? – पैन्क्रियाज (अग्न्याशय) में
20. कौन-सा विटामिन 'स्कर्वी' रोक के निवारण में काम आता है? – एस्कॉर्बिक अम्ल
21. 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है? – टिन और सीसा
22. पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा? – जोहान विलहैल्म रिटर
23. बायोप्सी क्या है? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक
24. हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है? – लौह
25. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है? – ट्यूब में निषेचन होना
26. फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3
27. बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है? – एनोड
28. ऊतक (Tissue) क्या है? – समान कोशिकाओं का समूह
29. एड्स (AIDS) कैसे फैलता है? – वायरस युक्त रक्त के लेने से
30. ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरण
31. प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर
32. भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग से शुरू होता है? – मुख
33. मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? – ऑक्सीजन
34. सेण्टीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पाठ्यांक दिखाता है? – -40°
35. डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है? – नाइट्रोग्लिसरीन
36. मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति क्या पहुँचाकर होती है? – ऊतकों में ऑक्सीजन पहुँचाकर
36. सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?– माइक्रो प्लाज्मा
37. कौन-सा पौधा तना छिद्रक कीट से खराब रूप से प्रभावित होता है? – गन्ना
38. कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है? – राजस्थान
39. किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है? – काली
40. केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – 310.

Saturday 22 October 2016

आदमी की औकात

एक माचिस की तिल्ली,
एक घी का लोटा,
लकड़ियों के ढेर पे
कुछ घण्टे में राख.....
बस इतनी-सी है
*आदमी की औकात !!!!*

एक बूढ़ा बाप शाम को मर गया ,
अपनी सारी ज़िन्दगी ,
परिवार के नाम कर गया।
कहीं रोने की सुगबुगाहट  ,
तो कहीं फुसफुसाहट ,
....अरे जल्दी ले जाओ
कौन रखेगा सारी रात...
बस इतनी-सी है
*आदमी की औकात!!!!*

मरने के बाद नीचे देखा ,
नज़ारे नज़र आ रहे थे,
मेरी मौत पे .....
कुछ लोग ज़बरदस्त,
तो कुछ  ज़बरदस्ती
रो रहे थे।
नहीं रहा.. ........चला गया..........
चार दिन करेंगे बात.........
बस इतनी-सी है
*आदमी की औकात!!!!!*

बेटा अच्छी तस्वीर बनवायेगा ,
सामने अगरबत्ती जलायेगा ,
खुश्बुदार फूलों की माला होगी ......
अखबार में
अश्रुपूरित श्रद्धांजली होगी.........
बाद में उस तस्वीर पे ,
जाले भी कौन करेगा साफ़...
बस इतनी-सी है
*आदमी की औकात !!!!!!*

जिन्दगी भर ,
मेरा- मेरा- मेरा  किया....
अपने लिए कम ,
अपनों के लिए ज्यादा जीया ...
कोई न देगा साथ...जायेगा खाली हाथ....
क्या तिनका
ले जाने की भी
है हमारी औकात   ???

*ये है हमारी औकात*

डराता किसको है?

एक ट्रेन में बोर्ड लगा था..
बिना टिकिट वाले होशियार!!
SANTA ने पढ़ा और बोला
ओर हमने टिकिट लिया हे तो हम चूहें..!!



एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा:
ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ। नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का,
तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा: बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।नाई ने कहा:
मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बादमें जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।
ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया: अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म।



एक आदमी कि बीवी किडनैप हो गई.
किडनैपर्स उसके पति को फ़ोन लगाया: अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!
पति खामोश रहा..
अगले दिन फिर फ़ोन आया: अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी  बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे!
पति खामोश ..
अगले दिन फिर फ़ोन आया: अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे सही-सलामत लौटा दी जायेगी!
पति: पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?