Search This Blog

Monday 31 August 2015

Truth of life

Beautiful msg

'समय' न लगाओ तय करने में, आप को करना क्या है.
वरना 'समय' तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है.. .
पैसा  एक  ही  भाषा  बोलता  है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल"  मै तुम्हे  बचा  लूंगा

"पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर
जब तक मै नीचे हूँ
तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा.."

👌👍

आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________

"भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________

शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!

पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________

आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________

" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________

कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________

कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो  "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________

कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________

गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________

सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜

विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         शमशान यात्रा मे व्यक्ति  आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...!!

Thursday 27 August 2015

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर

गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर.

जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर.

हंस मरते हुये भी गाता है
और मोर नाचते हुये भी रोता है.

ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात निंद नही आती
और खुशी वाली रात कौन सोता है|:

Sunday 23 August 2015

Jokes

Ek Ladki Roz Subah 10 Baje Ped Ki Dal Pe Baith Jati,aur sham ko
5 Baje Utar Jati.
.
.
.
pucho kyu?

.

.

MBA Karke Pagal ho Gayi Thi,Khud Ko Branch Manager Samajti thi..!!!��
😜😜😜😜😜

Log kuch din cigarette sharab pite
hai Aur aadat ho jaati hai,
.
.
(◦.◦)
<) )>
_/ /_ Hume dekho,
.
.
.
.
.
Hum Bachpan se padhai kar rahe hai,
.
.
par Aaj tak padhai ki Aadat nahi hui,
.
Thats called SELF CONTROL
☺☺☺☺😉😉

Narak me
bahut sare log maze kar rahe the.

God ne Yamraj se pucha - "ye log narak me b maja kar rahe hai."

Yamraj :
HOSTEL wale hai.. Saale kahin b SET ho jate hai.
👍👍👍👍👊👊👊👊

गणित के जरिये बतायेगे आप कितने भाई बहन

आज हम गणित के जरिये
बतायेगे आप कितने भाई
बहन है

-विश्ववास नही हो रहा है
ना ??ये मजाक नही है !
चलो Try करके देखते है !

1- सबसे पहले भाइयो की
      सख्या जितने आप
       भाई है !

2- अब उसमे 2 का
     अकं जोड ले !

3- अब उस मै 2 का गुणा
      करिये !

4- अब उसमे 1अकं और
     जोडिये !

5- अब उसमे 5 का गुणा
      करिये !

6- अब उस योग मे बहनो
      कि सख्या जोड ले !

7- अब कुल योग मे 25 घटा
     दिजिये !

8- अब आपको 2 अकं
     मिलेगे पहला अकं भाई
      का दूसरा अकं बहन
       की सँख्या हैं ।

बहू ने सास को दिया मोबाइल

📱📱

आखिर क्यों हुई मेहरबान..

🔶♦💢♻

नए जमाने की बहू ने
सास को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में मोबाइल लाकर दिया 📲

और वो भी सैमसंग स्मार्ट फ़ोन

📼📲📱

बहु ने अपने सारे काम काज छोडक़र

सास की सहेलियों और सारे परिचितों के नंबर सेव कर दिये ।

सोने पे सुहागा

फिर उसमें व्हाट्सएप्प भी डाउनलोड कर दिया ।

🎹🎤

भजन और गाने भी लोड कर दिये

🎵🎶🎼🎧🎤

अब सुनिये इस मेहनत का
फायदा जो हुआ:

💃💃💃🏻💃🏻💃🏻🚣💃🏻💃🏿

अब सासु मां का ध्यान घर 
में कम
मोबाइल पर ज्यादा रहता है 

अब वो बेटा बहू की बातें सुनने 
की जगह,
मोबाइल की घंटी पर कन्सनट्रेट करती हैं..

अपने बोलने की सारी एनर्जी 
मोबाइल पर गंवा देती हैं ।

व्हाट्सएप्प नें तो उसकी सारी ताक़त अपने पास खींच ली है ।

और बहू क्या कर रही है
ये तक भुला देती हैं..

इधर-उधर बातें करने में घंटो 
बिता देती है, 

फिर दिन भर सासू माँ और उनका व्हाट्सएप्प
उसी में लीन हो जाती है ।
पढ़ती है मुस्कुराती है ।

रात को भजन और गानें

💏👨‍❤‍💋‍👨👏🏿

इधर बहू किचन में 

मनचाहा बनाकर कब खा लेती 
है
सासु मां अब इस बात पर 
ध्यान कम देती है..

इससे पहले वो दिन रात
बहू-बहू चिल्लाती थी,

बहू की जमकर 
परेड हो जाती थी।

कभी चाय, 
कभी हलवा
कभी दूध
कभी पानी

अब खत्म हुई
बहू की सारी परेशानी।

सास के हाथ में बहू ने
जबसे ये फुलतरु थमाया है, 

बहू ने गजब का चैन पाया है।

आजकल सास मोबाइल के 
साथ स्टाइल मारती है 

और 

बहू को करमजली कहने 
वाली
अब बेटा-बेटा कहकर 
पुकारती है..!!

😁😎😔😚

साइड इफेक्ट जो हुआ:

बस उनका मोबाइल
रीचार्ज जल्दी-जल्दी 
करवाना पड़ता है

और
फोन डिस्चार्ज हो जाए,
तो चार्जिंग पर लगाना होता है।

किसी का फोन आए,
तो बताना होता है 

कि सासु मां आपका फोन है।

लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ 
खोना तो पड़ता है..

वो कहते हैं न :-

अगर इससे प्यार बढ़ता है,
तो ये दाग अच्छे हैं..!!

इसलिए सास से परेशान
बहुओं 

आइए ये टिप्स अपनाइए..
ओर अजमाईये

अपनी
-अपनी सासों को मोबाइल 
गिफ्ट दीजिए
और सास की रोज़ रोज़ की
चकर-चकर से मुक्ति लीजिए

        ~ रिजल्ट ~

बहू खुश
सास भी ख़ुश
इससे ज़्यादा और क्या ?????
😄😄😄😄😄😄😄😄
   

        

     👍 Best Of Luck 👍

Saturday 22 August 2015

बिटिया

जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए
बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया ।।
सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।
"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया ।।

[बिटिया दिवस की बधाई देश की सभी गौरव शाली बिटिया व उनके भाग्यशाली पापा और मम्मी को जिन्होंने कम से कम एक बिटिया को दो कुल की रक्षा के लिए जन्म दिया।]

संस्कृत की क्लास

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा=पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.
"कर्मण्येवाधिका रस्ते मा फलेषु कदाचन".
पप्पू=राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.
😎😛😛
गुरूजी=मूर्ख,ये अर्थ नही होता है.चल इसका अर्थ बता:-
"बहुनि मे व्यतीतानि,जन्मानि तव चार्जुन."
पप्पू=मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं,सभी का जन्म चार जून को हुआ है.
😬😑😛😛
गुरूजी=अरे गधे,संस्कृत पढता है कि घास चरता है.
अब इसका अर्थ बता:-
"दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा."
पप्पू=दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.
😛😛
गुरूजी=अरे पागल,तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?
पप्पू=मालूम है ना.
गूरूजी=तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.
-हे पार्थ त्वया चापि मम चापि.......! क्या अर्थ है जल्दी से बता.
पप्पू=महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि........
गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही कहते हैं=हाँ,शाबास,बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से........?
पप्पू=भगवान बोले=अर्जुन तू भी चाय पी ले,मैं भी चाय पी लेता हूँ.फिर युद्ध करेंगे.
😛😛
गुरूजी बेहोश..............

Jokes

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
"महादेव" कहते हैं,

लेकीन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुँह बनाये उसे पतिदेव कहते हैं😃
Happy Nagpanchami



In 2018 UNIVERSITY......

भिकारी: भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा..

लडका: ये ले.. मेरी Bsc.की डिग्रि रख ले..!

भिकारी: अब रुलाएगा क्या पगले.. तुझे चाहीये तो मेरी M.sc  की रख ले..!
😝😂😂😂

एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा – “आप कितने घंटे बस में रहते हो ?”

कंडक्टर – “24 घंटे !”

आदमी – “वो कैसे ?”

कंडक्टर – “देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूँ … और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूँ !!!”
😂😂😂😂😝


😡
एक वकील का बेटा रोता हुआ उसके पिताजी के पास गया और बोला
.... पापा-पापा
आज मुझे मम्मी ने मारा,

वकील ने उसे एक थप्पड और मारा और कहा -
वकील का बेटा होकर इतना
भी नहीं जानता की
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की
अपील हाईकोर्ट मे नही हो सकती.... !
😡  

          
   😜😝😝😝😝😛😛🍒
Teacher -किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?

Student -Examination Hall

Teacher -बेहोश! 😅😄

Sunday 16 August 2015

टी.वी. पत्रकार का एक किसान का इंटरव्यू

एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...

पत्रकार : आप बकरे को क्या खिलाते हैं...??
किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..
किसान : घाँस..

पत्रकार : और काले को...??
किसान : उसे भी घाँस..

पत्रकार : आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो...??
किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..
किसान : बाहर के कमरे में..

पत्रकार : और काले को...??
किसान : उसे भी बाहर के कमरे में...

पत्रकार : और इन्हें नहलाते कैसे हो...??
किसान : किसे काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : काले को..
किसान : जी पानी से..

पत्रकार : और सफ़ेद को...??
किसान : जी उसे भी पानी से..

पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोला : कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझे बार-बार क्यों पूछता है.. काला या सफ़ेद...???? 😡😡

किसान : क्योंकि काला बकरा मेरा है...
पत्रकार : और सफ़ेद बकरा...??
किसान : वो भी मेरा है... 😜😜

पत्रकार बेहोश... 😫😫
होश आने पे किसान बोला अब पता चला कमीने जब तुम एक ही news  को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो हम भी  ऐसे ही दुखी होते है।

अंधी माँ

एक औरत थी,
जो अंधी थी,
जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल
में बच्चे चिढाते थे,
कि अंधी का बेटा आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द सुनने
को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" .
इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था . उसे
कही भी अपने
साथ लेकर जाने में
हिचकता था
उसे नापसंद करता था..
उसकी माँ ने उसे पढ़ाया..
और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर
खड़ा हो सके..
लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन
गया तो अपनी माँ को छोड़
अलग रहने लगा..
एक दिन एक बूढी औरत उसके घर
आई और गार्ड से बोली..
मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है जब गार्ड ने अपने मालिक से
बोल तो मालिक ने कहा कि बोल
दो मै अभी घर पर नही हूँ.
गार्ड ने जब बुढिया से
बोला कि वो अभी नही है..
तो वो वहा से चली गयी..!!
थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से
ऑफिस के लिए
जा रहा होता है..
तो देखता है कि सामने बहुत भीड़
लगी है..
और जानने के लिए कि वहा क्यों भीड़
लगी है वह
वहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थी..
उसने
देखा की उसकी मुट्ठी में
कुछ है उसने जब
मुट्ठी खोली तो देखा की एक
लेटर जिसमे यह
लिखा था कि बेटा जब तू छोटा था तो खेलते वक़्त
तेरी आँख में सरिया धंस
गयी थी और तू
अँधा हो गया था तो मैंने तुम्हे
अपनी आँखे दे दी थी..
इतना पढ़ कर लड़का जोर-जोर से
रोने लगा..
उसकी माँ उसके पास नही आ
सकती थी..
दोस्तों वक़्त रहते ही लोगो की वैल्यू
करना सीखो..
माँ-बाप का कर्ज हम
कभी नही चूका सकत..
हमारी प्यास का अंदाज़ भी अलग है
दोस्तों,
कभी समंदर को ठुकरा देते है,
तो कभी आंसू तक पी जाते है..!!!
"बैठना भाइयों के बीच,
चाहे "बैर" ही क्यों ना हो..
और खाना माँ के हाथो का,
चाहे "ज़हर" ही क्यों ना हो..!!...

Facts

"गीता" मे लिखा है
अगर आपको कोई अच्छा लगता है
           तो अच्छा वो नहीं,
         बल्कि अच्छे आप हो.....!!
                    क्योंकि
       उसमें अच्छाई देखने वाली
          "नजर" आपके पास है..
                😃😃😃

रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;

जो सीख भले ही कड़वी लगता हो पर

तकलीफ में मरहम भी वही बनता है.
😃😃

एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....
"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम
रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम
रखिए !!
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती
है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे
हैं...!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !!!
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे
बारिश में ,
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए !!..

So keep smile always .....
😊

सभी रिश्तों में पुरुषों का नाम पहले आता है।
दादा - दादी, नाना - नानी, मामा - मामी, चाचा - चाची, भईया - भाभी, लेकिन सिर्फ एक रिश्ता ऐसा है जिसमे पुरुष बाद में आता है और वो है... माँ - बाप का क्योंकि माँ से बड़ा कोई नहीं।
🙏🙏🙏🙏

पुलिस विभाग मे भर्ती की प्रक्रिया


पुलिस विभाग मे भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
भर्ती प्रक्रिया मे मंत्री जी का साला भी भाग ले रहा था।
---
स्वभाविक था कि
सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने का प्रयास कर रहे थे।
---
500 मीटर की रेस पूरी हुईं,
मंत्री जी के साले साहब ने 4.30 मिनट मे, रेस पूरी की !
---
उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 4.00 मिनट कर दिया।
---
लिस्ट जब आफिस पहुँची, तो अधिकारी ने
सोचा 4,00 मिनट मे रेस पूरी की है,
उसने उसे 3,30 मिनट कर दिया !
---
इसी प्रकार लिस्ट डी एस पी ,
एस पी, डी आई जी से होती हुई
आई जी के पास पहुँची तब समय 1.35 मिनट तक हो गया था।
---
आई जी ने जैसे ही लिस्ट को देखा तो वो चौक पड़े।
उन्होंने अपने पी ए से पूछा -
"ये कौन है जिसने
1.35 मिनट मे रेस पूरी की ?"
--
पी ए ने बताया - "सर मंत्री जी का साला है"
---
आई जी बोले - "अबे भूतनी के वो सब तो ठीक है,
लेकिन विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते"
😛

मुझे भी आज हिंदी बोलने का शौक हुआ

मुझे भी आज
हिंदी बोलने का शौक हुआ,

घर से निकला और
एक ऑटो वाले से पूछा,

"त्री चक्रीय चालक
पूरे सुभाष नगर के परिभ्रमण में
कितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?"

ऑटो वाले ने कहा,😇
"अबे हिंदी में बोल रे.."

मैंने कहा,
"श्रीमान
मै हिंदी में ही
वार्तालाप कर रहा हूँ।"

ऑटो वाले ने कहा,
"मोदी जी
पागल करके ही मानेंगे ।
चलो बैठो
कहाँ चलोगे ?"

मैंने कहा,
"परिसदन चलो"

ऑटो वाला फिर
चकराया !😇
"अब ये
परिसदन क्या है ?

बगल
वाले श्रीमान ने कहा,
"अरे
सर्किट हाउस जाएगा"

ऑटो वाले ने
सर खुजाया बोला,
"बैठिये प्रभु"

रास्ते में मैंने पूछा,
"इस नगर में
कितने छवि गृह हैं ??"

ऑटो वाले ने कहा,
"छवि गृह मतलब ??"

मैंने कहा,
"चलचित्र मंदिर"

उसने कहा,
"यहाँ बहुत मंदिर हैं ...
राम मंदिर,
हनुमान मंदिर,
जगन्नाथ मंदिर,
शिव मंदिर"

मैंने कहा,
"भाई
में तो चलचित्र मंदिर की
बात कर रहा हूँ
जिसमें
नायक तथा नायिका
प्रेमालाप करते हैं ..."

ऑटो वाला
फिर चकराया,

"ये चलचित्र मंदिर
क्या होता है ??"

यही सोचते सोचते
उसने सामने वाली गाडी में
टक्कर मार दी

ऑटो का
अगला चक्का
टेढ़ा हो गया और हवा निकल गई।

मैंने कहा,
"त्री चक्रीय चालक
तुम्हारा अग्र चक्र तो
वक्र हो गया ..."

ऑटो वाले ने
मुझे घूर कर देखा
और कहा,
"उतर जल्दी उतर !

आगे पंचर की दुकान थी
हम ने दुकान वाले से कहा....

हे त्रिचक्र वाहिनी सुधारक महोदय
कृप्या अपने वायु ठूंसक यंत्र से मेरे त्रिचक्र वाहिनी के द्वितीय चक्र में वायु ठूंस दीजिये धन्यबाद

दूकानदार बोला कमीने सुबह से बोनी नहीं हुई और तू शलोक सुना रहा है।
😬😬😬😬😬

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:

गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी - बुखार

गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी - हार्ट अटैक

गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी - कब्ज़

गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी - एसिडिटी

गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी - मोतियाबिंद

गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी - यादाश्त कमज़ोर

गीत - मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी - चक्कर आना

गीत - टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन

गीत - जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी - उच्च रक्तचाप

गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी - अनिद्रा

गीत - बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी - बवासीर

और अंत में
😝
गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी - दस्त
😜😝😝😛😛

📝📝📝 Kaminey Dost....

1 : Hello bhai kya haal hai?
2 : Mast bhai, tu suna?
1 : Yaar ek kaam tha....
2 : Haan to karle, baad mein baat karenge. Bye..!

जीवन

: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

उपवास अन का नही विचारों का करे....

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!

🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान  बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते  👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं...

वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

💯%✔

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है... Ni

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।

कलाम तुझे सलाम

आज समय का पहिया घूमा,पीछे सब कुछ छूट गया,
एक सितारा भारत माता की आँखों का टूट गया,
उसकी आँखे बंद हुयी तो पलकें कई निचोड़ गया,
सदियों तक न भर पायेगा,वो खाली पन छोड़ गया,
ना मज़हब का पिछलग्गू था,ना गफलत में लेटा था,
वो अब्दुल कलाम तो केवल भारत माँ का बेटा था,
बचपन से ही खुली आँख से सपने देखा करता था,
नाविक का बेटा हाथों में सात समंदर भरता था,
था बंदा इस्लाम का लेकिन,कभी न ऐंठा करता था,
जब जी चाहा संतो के चरणों में बैठा करता था,
एक हाथ में गीता उसने एक हाथ क़ुरआन रखा,
लेकिन इन दोनों से ऊपर पहले हिन्दुस्तान रखा,
नहीं शरीयत में उलझा वो,अपनी कीमत भांप गया,
कलम उठाकर अग्निपंख से अंतरिक्ष को नाप गया,
दाढ़ी टोपी के लफड़ों में नही पड़ा,अलमस्त रहा,
वो तो केवल मिसाइलों के निर्माणों में व्यस्त रहा,
मर्द मुजाहिद था असली,हर बंधन उसने तोडा था,
अमरीका को ठेंगा देकर,एटम बम को फोड़ा था,
मोमिन का बेटा भारत की पूरी पहरेदारी था,
ओवैसी,दाऊद,सौ सौ अफज़ल गुरुओं पर भारी था,
आकर्षक व्यक्तित्व,सरल थे,बच्चों के दीवाने थे,
इस चाचा के आगे,चाचा नेहरू बहुत पुराने थे,
माथे पर लटकी ज़ुल्फ़ों ने पावन अर्थ निकाल दिया,
यूँ लगता था भारत माँ ने आँचल सर पर डाल दिया,
गौरव है तुम पर,फक्र लिए हूँ सीने में,
जीना तो बस जीना है अब्दुल कलाम सा जीने में,
माना अब भी इस भारत में कायम गज़नी बाबर हैं,
लेकिन ऐसे मोमिन पर सौ सौ हिन्दू न्योछावर है

कलाम तुझे सलाम
👏👏👏👏

Jokes

फेसबुक पे नई नई फ्रेंडशिप हुई, फिर नंबर एक्सचेंज
हुए।
फिर
लड़की :- हैलो डार्लिंग, क्या कर रहे हो।
लड़का :- शेव कर रहा हूँ।
2 घंटे बाद
लड़की :- हांजी, क्या कर रहे हो।
लड़का :- शेव कर रहा हूँ।
लड़की :- क्या बात है जब भी मैँ फोन करती हूँ
तुम शेव ही कर रहे होते हो। दिन में कितनी शेव
करते हो।
लड़का :- 30-40 बार।
लड़की :- तुम पागल हो।
लड़का :- नहीं जानु मैं नाई हूँ।
B L O C K E D
😀😀

हमारे दादा  के समय के सुखी जीवन के सूत्र मालवी में-

*घर बनानो छोटो,
कपडो पहननो मोटो !
खानो जवार को रोटो,
तो कभी ना आय टोटो !!

आज की पीढी के नये सूत्र-

घर बनानो मोटो,
कपडो पेननो छोटो !
करजो लेनो मोटो,
खानो होटल को रोटो,
तो हमेशा ही रेवे टोटो!!
😎

राम ने धनुष तोडा
सीता प्यार से आयी...
कृष्णा ने बांसूरी बजाई,
राधा दौडी दौडी आयी...
हमने तो सिर्फ सीटी मारी,
वो पगली कट्टप्पा को बुला लायी
😁😁


एक बार सन्ता कार चलाते हुए कहीं जा रहा था। उसे एक ट्रक ने ओवरटेक किया। ट्रक के पीछे लिखा हुआ था पढने वाला पागल है। यह पढ़ते ही संता आगबबूला हो गया। संता ने तुरन्त अपनी कार को दौडा कर ट्रक को ओवरटेक कर के रोका। और ट्रक के पीछे जाकर लिखा- लिखने वाला पागल है
😁😁

एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था कि अचानक बिजली चमकी, बादल गरजे और जोर की बारिश शुरू हुई। दुखी आदमी बोला: लगता है पंहुच गयी।
😁😁

कल पुरे दिन फोन बजता रहा आराम भी ना कर पाया। आज दिमाग मे विचार आया, सभी को एक मेसेज डाला मुझे 5,00,000/- कि जरूरत है। कसम से दोस्तो, पूरे दिन चैन कि नींद सोया। एक कॉल भी नही आया, जिसको लगाया उसने भी नही उठाया।।
😁😁

1000 का नोट
और
एक्स-रे की रिपोर्ट,

बन्दा भले ही उसके विषय में कुछ भी ना जानता हो,
पर हाथ में आते ही ऊँचा करके देखता जरूर है
😜😜😜😜😜😜😜😜😝😝😝

मुझको देश की गरीबी का असली एहसास तो तब हुआ

जब

मेरी मोटर साइकिल में पड़ा गाडी साफ़ करने का कपड़ा भी कोई चूरा के ले गया 😳😳😢😢
😝😝😝😂😂😂😂