Search This Blog

Thursday 18 May 2017

पर्वत व पठार

1. पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वत का विस्तार है ?
।►-27 प्रतिशत

2. पर्वतों की ऊंचाई कम से कम कितनी तय की गई है ?
।►-600 मीटर

3. पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-वह भू-क्षेत्र जो अपने आस-पास के क्षेत्र से ऊंचा होता है । जिसकी चोटी होती है तथा जिसकी ऊंचाई 600 मीटर से अधिक होती है ।

4. आयु के आधार पर पर्वतों को कितने भागों में बांटा गया है ?
।►-दो भाग- 1. प्राचीन पर्वत और 2. नूतन पर्वत

5. प्राचीन पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-जिन पर्वतों का निर्माण तीन करोड़ वर्ष पूर्व माहद्विपीय विस्थापन युग से पहले हुआ उसे प्राचीन पर्वत कहते हैं । जैसे- पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन ( अमेरिका), अरावली ( भारत)

6. भारत का सबसे प्राचीन पर्वत कौन-सा है ?
।►-अरावली

7. नूतन पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-जो पर्वत सेनोजोइक युग में प्लेटों के अभिसरण से निर्मित हुए । जैसे- हिमालय, रॉकी, एंडीज, आल्पस ।

8. उत्पत्ति के आधार पर पर्वत कितने प्रकार के होते हैं ?
।►-चार प्रकार-
1. वलित या मोड़दार पर्वत
2. अवरोधी या खंड या ब्लॉक पर्वत
3. ज्वालामुखी पर्वत और
4. अवशिष्ट पर्वत

9. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृखंला कौन-सी है ?
।►-एंडीज पर्वत श्रृंखला

10. रिफ्ट घाटी किसे कहते हैं ?
।►-धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है और कुछ नीचे धंस जाता है । धंसे हुए भाग को रिफ्ट घाटी कहते हैं ।

11.धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है । इस ऊपर उठे भाग को क्या कहते हैं ?
।►-ब्लॉक पर्वत

12. भारत में ब्लॉक पर्वत का उदाहरण कहां मिलता है ?
।►-विंध्याचल और सतपुड़ा में ।

13. ब्लॉक पर्वतों की चोटी समान्यत: कैसी होती है ?
।►-समतल

14. सबसे बड़ी भ्रंश घाटी कहां है ?
।►-अफ्रीका

15. विश्व का सर्वाधिक विस्तृत ब्लॉक पर्वत कहां है ?
।►-कैलिफोर्निया का सियरा नेवादा

16. पर्वत श्रृखंलाओं की लंबाई अवरोही क्रम में किस तरह है ?
।►-एंडीज > रॉकी > हिमालय > ग्रेट डिवाइडिंग रेंज

17. ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण कैसे होता है ?
।►-ज्वालामुखी के उद्गार से निकले पदार्थों के जमाव से ।

18. ज्वालामुखी पर्वत की आकृति किस प्रकार की होती है ?
।►-शंकुनुमा

19. ज्वालामुखी पर्वत के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं ?
।►-क्रेटर

20.जब दो पर्वतों के किनारों के भाग यथावत रहें और बीच का भाग ऊपर उठ जाए तो इसे क्या कहते हैं ?
।►-हॉर्स्ट पर्वत । जैसे- जर्मनी का हार्ज पर्वत ।

21. अवशिष्ट पर्वत किसे कहते हैं ?
।►-अपक्षयन तथा अपरदन के कारकों जैसे- नदी, पवन आदि द्वारा अपघटित पर्वतों को अवशिष्ट पर्वत कहते हैं । जैसे- विंध्याचल, अरावली, सतपुड़ा, नीलगिरी आदि

🎀पठार------🎀
धरातल का वह विशिष्ट स्थल रूप है, जो कि अपने आस-पास के स्थल से पर्याप्त ऊँचाई का तथा जिसका शीर्ष भाग चौड़ा और सपाट होता है। सामान्यतः पठार की ऊँचाई 300 से 500 फीट तक होती है।

🎆कुछ अधिक ऊँचाई वाले पठार हैं- 'तिब्बत का पठार' (16,000 फीट), 'बेलीविया का पठार' (12,000 फीट) तथा 'कोलम्बिया का पठार' (7,800 फीट)।

---------पठार प्राय: निम्न प्रकार के होते हैं-----------
अंतपर्वतीय पठार - पर्वतमालाओं के बीच में बने पठार। ऐसे पठार चारों ओर से घिरे रहते हैं। जैसे- तिब्बत का पठार, बोलीविया, पेरू इत्यादि के पठार।

🎆पर्वतपदीय पठार ------ पर्वत के तल और मैदान के बीच उठे समतल भाग।

🎆महाद्वीपीय पठार ----- जब पृथ्वी के भीतर जमा लैकोलिथ भू–पृष्ठ के अपरदन के कारण सतह पर उभर आते हैं, तब ऐसे पठार बनते हैं। ऐसे पठारों का निर्माण पटल विरूपणी बलों द्वारा धरातल के किसी विस्तृत भू-भाग के ऊपर उठ जाने से होता है। जैसे—दक्षिण का पठार, भारत के कैमूर, रांची तथा कर्नाटक के पठार।

तटीय पठार -------- समुद्र के तटीय भाग में स्थित पठार।
चलन क्रिया के फलस्वरूप निर्मित पठार, जैसे- राजगढ़ गुम्बद (भारत)।

पीडमॉण्ट पठार ------- उच्च पर्वतों की तलहटी में स्थित पठारों को ‘पीडमॉण्ट’ पठार कहते हैं। जैसे-पीडमॉण्ट (सं. रा. अमेरिका), पेटागोनिया (दक्षिणी अमेरिका) आदि।

1 comment: