Search This Blog

Monday 28 August 2017

अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण ( English Alphabet)

*अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर है जिनमें 5 स्वर और 21 व्यंजन है*

*इन शब्दों को दो अर्द्धाश में बांटा गया है पहला अर्द्धाश A से लेकर M तक है तथा दूसरा अर्द्धाश N से लेकर Z तक होता है*

*कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां*

1.  अंग्रेजी वर्णमाला में *आपके बाएं से* का अर्थ है आपके बाएं से दाएं की ओर अर्थात A से लेकर Z की ओर

2. अंग्रेजी वर्णमाला में *आपके दाएं से* का अर्थ है आपके दाएं से बाएं की ओर अर्थात z से a  की ओर

3.  *आपके बाय और* का अर्थ है आपके दाएं से बाएं की और z से a ही और

4. अंग्रेजी में *आपके दाएं और* का अर्थ है बाएं से दाएं की ओर a  से z की ओर

*ऊपर दिए गए चारों पॉइंट्स को बहुत ही सावधानी पूर्वक क्वेश्चन को सॉल्व करने से पहले पढ़े यहीं पर अधिकतर गलतियां होने की संभावना होती है*

*NOTE- अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को याद करने के लिए 'EJOTY'  शब्द का उपयोग करते हैं*

E - 5
J- 10
0- 15
T- 20
Y -25

*दिशा और स्थान*

*अंग्रेजी वर्णमाला में यदि दो दिए गए शब्दों की दिशाएं असमान है तो उन्हें जोड़ा जाएगा*

*और यदि समान है तो घटाया जाएगा*

जैसे बाएं से दाएं या दाएं से बाएं इसमें दोनों की दिशाएं असमान हैं इसलिए दोनों का जोड़ कर शब्द की पहचान की जाएगी

और जैसे बाएं से बाएं या दाएं से  दाएं तो इसमें दोनों को घटा दिया जाएगा

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला का 22 वा अक्षर क्या होगा*
Solutions:-
तो इसको हम क्या करने के लिए सीधा EJOTY का प्रयोग करते हैं
22= 20+2
20 =T  इसके आगे दूसरा वर्ल्ड V
22= V

इसके बाद में हम आपको बताते हैं की दिशा ज्ञान के अनुसार प्रश्न को किस तरीके से हल किया जाता है

सबसे पहले हम पॉइंट 1 को लेते हैं *आपके बाईं ओर से*

Ex. 2 *अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से आठवां अक्षर के दाएं छठवां अक्षर क्या होगा*

यहां सब से पहले की देखिए कि दोनों की दिशा असमान है और जब दिशा  असमान होगी तो जोड़ना है

अब अब हम आते हैं प्रश्न के अनुसार बाएं से आठवां अक्षर H , के दाएं से छटवां अक्षर N होगा ( के दाएं  का मतलब है कि हमें आगे का अक्षर अकाउंट h के बाद से करने हैं)

*Short trick*
यह पूर्ण विवरण के साथ था अब इसका शार्ट ट्रिक 2 सेकंड में प्रश्न को हल कर सकते हैं बाएं से ( 8+6) =14 वा अक्षर EJOTY के प्रयोग से  14 = N

पॉइंट 2 *आपके दाएं से*

Ex. - *अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से 18 अक्षर के दाएं 12वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
*सबसे पहले हम दिशा देखते हैं इसमें दिशा समान है तो हमारे दिमाग में यह बात आ जानी चाहिए कि इसे हमें घटाना है*

अतः दाएं से 18 - 12 =6 वा अक्षर

इसलिए बाई ओर से 27- 6 = 21वा अक्षर  अब फिर से ejoty का प्रयोग करे 20 t

तो 21= U

*Note :-  दाएं को बाय में बदलने के लिए उसे 27 में से घटाया जाता है*

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला में J के दाएं आठवां अक्षर क्या होगा*

इस तरह भी क्वेश्चन पूछा जाता है इस में आप कंफ्यूज हो जाते हैं इसमें सबसे सिंपल है

आप हमेशा काउंटिंग बाएं से करते हैं और इसमें दोनों की दिशा असमान है।  तो सीधा इसके आगे के जितने अक्षर दिए हुए हैं उतने जोड़कर वही अक्सर आंसर होगा यदि दिशा से सामान होती तो घटाकर जो अक्सर आता वही उत्तर उत्तर होता

अब हम प्रश्न को शुरू करते हैं इससे आपको और भी क्लियर हो जाएगा

J के दाएं से 8 वा अक्षर

J=10  तो 10+8 =18 वा

15 =O
तब 18=R

*विपरीत क्रम*

अब तक हम A से Z तक की गिनती कर रहे थे

लेकिन विपरीत क्रम में अंग्रेजी वर्णमाला Z से A के क्रम मैं होता है  और उसी के हिसाब से हम दाएं और बाएं का चयन करते हैं

*Z Y X W V U T S R Q P O N M L K J I H G F E D C B A*

Ex - *यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बाय से 8वे अक्सर के दाएं 4वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
प्रश्न के हिसाब से यहां अंग्रेजी वर्णमाला विपरीत क्रम में लिखी हुई है इसलिए हमारा बाएं से पहला अक्षर Z है और आखरी अक्षर A होगा

अब वह इस ट्रिक यूज़ करनी है जो हमने बाय में यूज की थी दोनों दिखाएं असमान है तो जोड़ देंगे

(8 +4) = 12 वा अक्षर

वास्तविक ( 27 -12 ) वा अक्षर
=15 वा अक्षर = O

*SHORT TRICK -*
8 +4 =12
Z = 12  = O

*शर्त ओर अक्षर*

*1.  दो अक्षरों के बीच का अक्षर ज्ञात करना*

*Trick*
*बीच का अक्षर = {बाये की स्थिति + ( 27 - दाएं की स्थिति )} / 2*

Ex. *अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं ओर से 10 वा तथा दायी ओर से 11वा अक्षर के बीच कौनसा अक्षर होगा*

अतः बीच का अक्षर = {10 + (27-11)}/2
=(10+16)/2
=26/2 =13 वा अक्षर = M

*Note:- दोनो के युग्म में 2 का पूरा पूरा भाग नही जाता तो उनके बीच अक्षर नही होगा*

2. *जब बाया ओर दाया ना देकर सीधे अक्षर दिए हो तो*

*Trick*

*बीच का अक्षर =( 1st अक्षर की पोजीशन + 2nd अक्षर की पोजीशन )/ 2*

*Ex. वर्णमाला में J और V के बीच कौन-सा अक्षर आयेगा*

J= 10 वा तथा V = 22 वा

बीच का अक्षर = (10+22)/2
= 32/2 = 16 वा अक्षर = 'P'

*3. अक्षर लुप्त करके नए अक्षर की पोजीशन ज्ञात करना*

*Ex. - यदि अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए तो नई श्रखला में बाये से 10 वा अक्षर क्या होगा*

Solution:-
अंग्रेजी वर्णमाला
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

*प्रश्नानुसार, बाये से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटाने पर बनी नई वर्णमाला*
A B D E G H J K M N P Q S T V W Y Z

:- बाये से 10 वा अक्षर = N

No comments:

Post a Comment