Search This Blog

Friday 24 February 2017

*ЁЯША рдХिрдЮ्рдЪिрдд् рд╣рд╕ाрдоः ЁЯША*

एक बार अमेरीका में एक विमान ✈खराब मौसम के चलते गोते खाने लगा l

विमान के पायलट ने अपना सारा अनुभव और कौशल्य लगा के पहाड़ों के बीच से बचते बचाते आड़े तिरछे कट मार के विमान को बचा कर एअरपोर्ट पे ले आया l

उसका सत्कार किया गया और पुछा गया की ऐसा talent और अनुभव उसने कहा और कैसे प्राप्त किया..??

*कसम से आंखों मे खुशी के आंसू आ गये* जब  बोला...

पेहला जोधपुर त्रिपोलिया  में टेक्सी 🚛चलावतो सा..!*😁😁

__________________________________________

माता - पुत्र ! शीघ्रम् आगच्छ। मम
       पुत्रवधूः पक्षाघातग्रस्ता जाता ।
       तस्याः मुखं वक्रीभूतम् जातम् ,
       नेत्रे उर्ध्वं स्तः , ग्रीवा अपि
       स्कन्धाश्रिता अस्ति। तस्याः
       पक्षाघातः एव अभवत्। शीघ्रं 
       आगच्छ  पुत्र !
पुत्रः - चिन्ता मास्तु , मातः । तस्याः
       किमपि न जातम् । सा ' सेल्फी '
       स्वीकुर्वती अस्ति !!!!😃😜😝😆
__________________________________________

No comments:

Post a Comment