Search This Blog

Wednesday 26 October 2016

दो-तीन जगह और जाना है

😀😀😀😀

टीचर ( बच्चों से ) :- बताओ बिजली कहाँ से आती है ??

स्टूडैंट :- जी, मामा के घर से ॥

टीचर :- कैसे ???

स्टूडैंट :- जब भी बिजली जाती है तब पापा बोलते हैं ...काट दी "सालों" ने ॥
😀😀😀😀



😂😂
रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़
जाये😒
.
.
.
मगर स्पीड ब्रेकर
पता नहीं हरामखोर कौन से मटेरियल से बनाते है !!😁😂😂😜😝




इसे कहते हैं स्मार्ट पति😎*:-

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का 😂😂😂😂



😂😂
करवाचौथ के दिन की हृदय विदारक घटना, जिसकी चर्चा कहीं नहीं हुई :
चाय पीने के बाद एक महाशयजी बीबी की थोड़ी मदद करने के इरादे से कप प्लेट किचन के सिंक में रखने चले गये
पड़ोसी की किचन भी सामने ही थी और संयोगवश सुंदर  पड़ोसन भी बर्तन साफ़ कर रही थी एक पुरानी छलनी धोकर वह ठीक से साफ़ हुयी या नहीं देखने के लिये वह सुंदर पड़ोसन
छलनी, नज़रों के सामने उठाकर देख ही रही थी
स्वाभाविक उत्सुकता से महाशय जी की भी नज़रें उधर ही जमी हुइ थी.........

और तभी महाशय जी की धर्मपत्नी का किचन में आगमन हुआ......

दिवाली तक महाशयजी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना कम ही है.....


😂😂
हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा

"क्या हुआ था ?"

यार करवाचौथ की शाम को तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया

जल्दी पूजा करो

दो-तीन जगह और जाना है

😬😮🙈😂😂😂😂😂

No comments:

Post a Comment