Search This Blog

Sunday 16 October 2016

*जीवन प्रबंधन सूत्र*

परेशानी में ईमानदार रहें
जब धन आ जाये तो सरल रहें
सत्ता मिल जाने पर विनम्र रहें
क्रोध के समय पर शांत रहें।

बस यहीं जीवन का प्रबंधन कहलाता है l
यह कार्य मुश्किल हैं, पर असम्भव नही।
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर.....




*कागजो को एक साथ जोडे रखने वाली पिन ही कागजो को चुभती है*

*उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ती चुभता है जो परिवार को जोड के रखता हो*





700 फेसबुक दोस्त और 25 व्हाट्सएप ग्रुप होने के बाद भी जब उसे हार्ट अटैक हुआ तो *ICU* *के बाहर सिर्फ उसकी पत्नी, माँ बाप और भाई बहन खडे थे जिनके लिये कभी भी उसके पास वक्त नहीं होता था.!!!*

*काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलिये और अपने परिवार को वक्त दीजिये क्योंकि आपका परिवार ही बुरे वक्त में आपका साथ देता है*
🙏🏻🙏

No comments:

Post a Comment