Search This Blog

Saturday 27 August 2016

अब कुछ ऐसी भरो हुंकार

एक आग जला लो सीने में कुछ सांसों में गर्मी भर लो,
कुछ संकल्प विचारों से अपने मन को निर्भय कर लो |
ये वक़्त नहीं थक कर थम आराम कहीं पर करने का,
ये वक़्त है आंधी तूफां बन दुनिया में आगे बढ़ने का |
स्वार्थ सिद्धि में लिप्त ये नेता भूल चुके हैं जनता को,
लूट रहे हैं हम सबको और हमारी भविष्यता को |
आगे बढ़कर हमको अब सबक इन्हें सिखलाना है,
बहुत सह लिया अब ना सहेंगें इनको ये बतलाना है |
क्या देश था अपना, अब क्या है, और ना जाने क्या होगा,
हे युवा शक्ति जागो-जागो, भारत माँ है अब रही पुकार,
काँप उठें ये अत्याचारी अब कुछ ऐसी भरो हुंकार | 

No comments:

Post a Comment