Search This Blog

Thursday 29 December 2016

एक किलो लोहा भारी है या एक किलो कपास ???

एक साधु ने कुत्ते से पूछा क़ि तुम्हारी पूंछ टेढ़ी क्यों है
तो कुत्ते ने बहुत सुन्दर जवाब दिया
महाराज
.
.
.
तू तपस्या कर पंचायत मत कर
😂😂😂😂

=============================

छात्र: सर मुझे कुछ याद नही रहता

टीचर:अच्छा यह बता तु मुझसे कब पिटा था

छात्र:मंगलवार को

टीचर:यह कैसे याद है

छात्र:सर प्रैक्टिकल मे नही
थ्योरी मे प्रॉब्लम है
😜😜😜😜😜😜😜
============================

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी ।

शहर की महीला - "Huggies" नही है ?

गांव की महिला- नहीं दीदी सिर्फ मूतिस है ।
😝😝😝😝😝😝😝😝
==============================

आदमी ससुराल में खाना खाते वक़्त:
आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या.?😳
-
बीवी - अरे वाह! कैसे पहचाना ?
-
आदमी - अरे जब तुम बनाती थी तो
खाने में से काले बाल निकलते थे!!
आज सफ़ेद बाल निकला है..
😜😂😂😳
===========================

लड़के वाले - लड़की तो हमे पसंद है

पर क्या इसकी "छोटी बहन का बैंक अकाउंट है"?

लड़की वाले - नहीं

लड़के वाले - तो फिर रिश्ता मुश्किल है

जूते चुराई के पैसे कैसे ट्रांसफर करेंगे।

Digital India😂😂😂😂😂😂😂
===========================

लड़का:-- तुम्हारा नाम क्या है

लडकी:-- SILENT  LADY

लड़का:-- ये कैसा नाम है

लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में

..

शाँती बाई
😁😝😂💃💃
=============================

😂
संता के पींठ पे चोट लग गई

Dr. ने कहा टांके लगाने पड़ेंगे

संता राजी हो गया।

टांके लगाने के बाद Dr. बोला- बिल हुआ 9000.

सांता "टांके लगाये है या कश्मीरी कढ़ाई की है ??
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
============================

गुरूजी---" बच्चों, बताओ, एक किलो लोहा भारी है या एक किलो कपास ??? "

JAT---" लोहा। "

गुरूजी---" अरे, जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है तो, लोहा भारी कैसे ?? "

JAT---" नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है। "

गुरूजी---" अरे, तराजू के एक पलड़े पर एक किलो लोहा रखो और दुसरे पलड़े पर एक किलो कपास रखो, दोनों पलड़े एक बराबर समानांतर में रहेंगे। "

JAT---" नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है। "

गुरूजी---" अरे, गधे, दोनों का भार एक बराबर है। "

JAT---" ठीक है गुरूजी, आप मुझे एक किलो कपास फेंक कर मारिये और मैं आपको एक किलो लोहा फेंककर मारता हूँ। तब आपको समझ आएगा कि, कपास और लोहे में भारी कौनसा है। "
😝😜😜😆😷
=============================

पति (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.

बीवी रोते हुए😭: कोई बात नहीं जी.

पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.

पत्नी: 😭कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.

पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.

पत्नी: 😭कोई बात नहीं जी, आप इतना मत सोचिये...आपको जहर मैंने ही दिया है.. .... आप आराम से जाइए...सब चुकता हो गया....
😂😂😂
=============================

एक वो वक़्त था
जब कान्हा बाँसुरी बजाते☺
और
सारी गोपियाँ घर से बाहर निकल आती
और
एक आज है😣
जब कचरेवाला आके सायरन बजाता है
और
सब महिलाएं घर के बाहर
😃😃😃😃😃😃😃😃
================================

No comments:

Post a Comment