Search This Blog

Friday 30 December 2016

"भाखड़ा नांगल डैम

ये केलकुलेशन आपको बताएगी की आपका "Best Friend 2017" में कौन  होगा...?

     सही से Solve करना।

निचे दिए गए अंको में से कोई भी एक अंक चुने।

1 - 2 - 3 - 4 - 5 - 6 - 7 - 8 - 9.

अब 3 से गुना करे
Multiply

अब उस अंक में 3 को जोड़े
Addition

अब फिर 3 से गुना करे
Multiply

आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।

दोनों अंको को जोड़े  अब ये नंबर आपका पसंदीदा PERSON होगा।

1. Mom
2. Father
3. Lover
4. Cousin
5. Student
6. Teacher
7. Friend
8. Classmate
9. D Ram Suthar
10. Brother in law
11. Sister in law

अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी कोई और नम्बर SELECT कर के फिर देख लो।
_____________________________________

बीवी : एक बात बोलूँ….??
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं….??
पति : नहीं तो, क्या बात है….??
बीवी : में प्रेग्नेंट हूँ..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी….??
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी..
पति बेहोश
😆😆😆
_____________________________________

न्यु ईयर की खुशी में सबको मेरी तरफ से  बेहतरीन होटल में लाजवाब पार्टी..

होटल का पता :
மமைதபதவ  போணோய பவணொணக்ஷ, ழவடொயவமழ, மவணவண, ஓஒடவோமஸமஸப.

कोई बहाना नहीं चलेगा
सबको आना हे..
☺☺☺☺☺
_______________________________________

हिंदी की परीक्षा में "भाखड़ा नांगल डैम" पर
निबंध लिखने को आया।
एक बालक ने इसका जवाब कुछ यूँ लिखा
भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है।
सतलज नदी पंजाब में है।
पंजाब सरदारो का देश है।
सरदार पटेल भी एक सरदार थे।
उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है।
लोहा टाटा में बनता है।
टाटा हाथ से किया जाता है।
क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं।
पंडित जवाहर लाल नेहरू भी
क़ानून जानते थे।
उन्हें बच्चे
चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।
चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था।
गुलाब 3 किस्म के होते हैं।
पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है।
गुलाबरी बहुत मीठा होता है।
मीठी तो चीनी भी होती है।
चीनी अक्सर चींटी खाती है।
हाथी की चींटी से सख्त नफरत है।
लंदन का हाथी बहुत विख्यात है।
लंदन जर्मनी के पास है।
जर्मनी का वार बहुत फेमस है।
वार 8 तरह के होते हैं....
सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार,
शुक्रवार, शनिवार, रविवार और वर्ल्डवार।
वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होते हैं।
खतरनाक तो शेर भी होता है।
40 सेर का एक मन होता है।
मन बहुत चंचल होता है।
चंचल मेरे पीछे बैठती है।
चंचल मधुबाला की छोटी बहन है।
मधुबाला ने फ़िल्म शक्ति में काम किया है।
शक्ति मुठ्ठी में होती है।
छोटे छोटे झगडे में मुठ्ठी बांध कर
मारने का शौक़ पंजाबियों का होता है।
पंजाबी पंजाब में रहते हैं और
पंजाब में ही "भाखड़ा नांगल डैम" है।
🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌..
कॉपी चेक करने वाला आज भी
इस अद्भुत बालक को ढूंढ रहा हैं।
😜😭😂😳😳😂😣😝😜
______________________________________

No comments:

Post a Comment